Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ट्रेन में महिला का आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । असल बात न्यूज़।।  जेडी पैसेंजर में सफर कर रही महिला का पर्स चुरा लेने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी के पास से  चोरी का माल ...

Also Read


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

जेडी पैसेंजर में सफर कर रही महिला का पर्स चुरा लेने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी के पास से  चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

 रेलवे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला यात्री श्रीमती-संगीता उपप्धाय,  रायपुर से रायगढ़ तक टिकट जेडी पैसेंजर में सफर कर रही थी। सफर के दौरान रायपुर तिल्दा रेलवे स्टेशन के बीच लेडिस पर्स के अंदर एक ज्वेलरी पर्स जिसमें सोने का आभूषण (1) एक नग मंगलसूत्र चैन सहित (2) ईयरिंग एक जोड़ी (3) एक जोडी झुमका (4) माथा टीका एक नग (5) एक नग नथ (6) एक जोड़ी कान का झुमका (7) एक नग चांदी का सिक्का (8) नगद 3300/- रुपया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत जीआरपी बिलासपुर में कराने पर अपराध क्रमांक 0/7/2022 धारा 379 आईपीसी दिनांक 14.02.2022 दर्ज कर क्षेत्राधिकार के आधार पर रायपुर जीआरपी को स्थानांतरण किया जहां अपराध क्रमांक 12/22 धारा 379 आईपीसी दिनांक 15.02.22 का मामला दर्ज किया गया।

        श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., रायपुर के निर्देशन में सीसीटीव्ही फुटेज का विश्लेषण कर दिनांक 15.02.2022 को समय 12ः00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी, मंडल टास्क टीम उपनिरीक्षक सनातन थानापति, उपनिरीक्षक एन के यादव, प्र आ. व्ही सी बंजारे, प्रआ.एच एस सोलंकी,आ देवेश सिंह व जीआरपी रायपुर के सउनि जीएस पैकरा व हमराह स्टाफ द्वारा फुटेज में दिखे संदेही हुलिया के व्यक्ति को पहचान कर उसके निवास स्थान कबीरनगर रायपुर में दबिश देकर पकड़ा पूछताछ में अपना नाम व पता विदुर महानंद, पिता-स्व कीर्तन महानंद, उम्र 38 साल, साकिन-अटल आवास ब्लॉक नंबर 16, मकान नं 312 कबीर नगर, थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ बताया एवं दिनांक 14.02.22 को गाड़ी संख्या 08861 जेडी पैसेंजर से महिला यात्री का जेवरात पर्स चोरी करना स्वीकार किया और उसके कब्जे से एफआईआर में दर्ज सोने की सभी आभूषणों व नगदी जप्त किया गया जप्त संपति की कुल कीमत 1,40,000/- है जिसे पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाकर दर्ज अपराध में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।