Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

लग रहा है कि राज्य के कुछ शहरों में अब पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लेने की नौबत ?

  रायपुर दुर्ग बिलासपुर ।  असल बात न्यूज़।। बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। नवजात शिशु संक्रमित होने लगे हैं। एक-एक दिन में 50 बच्चे तक संक्रमित ...

Also Read

 रायपुर दुर्ग बिलासपुर ।

 असल बात न्यूज़।।

बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। नवजात शिशु संक्रमित होने लगे हैं। एक-एक दिन में 50 बच्चे तक संक्रमित होते जा रहे हैं। बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। हर, दूसरे दिन, दो गुना से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से मौतें भी बढ़ने लगी है। राज्य में 24 घंटों में  तीन हजार से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना के संक्रमण का फैलाव रुक नहीं रहा है। अगले दिन संक्रमितों की संख्या और बढ़ जा रही है। ऐसे खतरनाक चिंताजनक हालात में अब कहा जाने लगा है कि जिला प्रशासन को अपने जिलों में एक बड़ा ब्रेक, लॉकडाउन लगाने पर विचार करना अत्यंत जरूरी हो गया है। राज्य में आज 3455 में संक्रमित मिले हैं और यहां कुल एक्टिव केसेस की संख्या 13 हजार 066 तक पहुंच गई है। 

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमण के फैलाव की हालात हर दिन लगातार बिगड़ती जा रही है। रायपुर जिले में कल कोरोना के कुल एक्टिव केसेस की संख्या 2 हजार 080 थी जो कि अब बढ़कर 3 हजार 984 हो गई है। दुर्ग जिले में आज 463 नए संक्रमित मिले हैं और यहां एक्टिव केसेस की संख्या 1471 हो गई है। अभी भी बहुत सारे ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं जिनमें भीड़ जुट रही है। इस भीड़ में मास्क पहनना, दूरी अपनाना तथा कोरोना की गाइडलाइन के पालन का साफ खिलवाड़ होता दिख रहा है। कहा जा रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव के तेजी से बढ़ने की मुख्य वजह यही है। शहरों में लॉक डाउन का कदम उठाना चाहिए, अथवा नहीं इस पर निर्णय, जिला प्रशासन को लेना है लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ दिख रहा है कि कई जिलों में कई शहरों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। दुर्ग जिले में आज 15 साल की उम्र से कम आयु के 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। सभी जिलों में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के संक्रमण की चपेट में आकर रायपुर में एक, बिलासपुर में एक, जांजगीर-चांपा में एक और कोरबा में एक  की मौत हो गई है। रायपुर जिले में जिस तरह से आज एक हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं उससे समझा जा सकता है कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव की गति क्या हो गई है। कितनी तेज हो गई है ? लॉकडाउन के लिए अलग तरह से निर्णय लिए जाते हैं इसमें देखा जाता है कि कहां संक्रमण के फैलाव की स्पीड कितनी तेज हो गई है और पॉजिटिविटी का प्रतिशत कितना है। लेकिन अलग बात यह है कि सामुदायिक दूरी बनाए रखने में लॉक डाउन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और अभी सामुदायिक दूरी को बनाए रखना बहुत जरूरी हो गया है। अभी तक जो दिख रहा है भीड़ जमा हो रही है कैसा भी कार्यक्रम हो रहे हैं। किसी ना किसी बहाने कहीं ना कहीं किसी कार्यक्रम में भीड़ जमा हो रही है।

आज राजनांदगांव जिले में पचासी, बिलासपुर जिले में 372, रायगढ़ जिले में 455, कोरबा जिले में 319, जांजगीर-चांपा में 170 और जसपुर जिले में 190 संक्रमित मिले हैं। 

ओमिक्रॉन वेरिएंट की राज्यवार स्थिति

क्रमांक

राज्य

ओमाइक्रोन मामलों की संख्या

छुट्टी दे दी गई/पुनर्प्राप्त/प्रवासित

1

महाराष्ट्र

876

381

2

दिल्ली

513

57

3

कर्नाटक

333

26

4

राजस्थान Rajasthan

291

159

5

केरल

284

93

6

गुजरात

204

151

7

तेलंगाना

123

47

8

तमिलनाडु

121

121

9

हरयाणा

114

83

10

उड़ीसा

60

5

1 1

उतार प्रदेश

31

6

12

आंध्र प्रदेश

28

6

13

पश्चिम बंगाल

27

10

14

गोवा

19

19

15

असम

9

9

16

मध्य प्रदेश

9

9

17

उत्तराखंड

8

5

18

मेघालय

4

3

19

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

3

0

20

चंडीगढ़

3

3

21

जम्मू और कश्मीर

3

3

22

पुदुचेरी

2

2

23

पंजाब

2

2

24

छत्तीसगढ

1

0

25

हिमाचल प्रदेश

1

1

26

लद्दाख

1

1

27

मणिपुर

1

1

 

कुल

3071

1203


असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता