Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

छत्तीसगढ़ अपाक्स का पंजीयक के निर्देशानुसार होगा चुनाव

  *पंजीयक के आदेश से होगा अपाक्स का चुनाव रायपुर । असल बात न्यूज़।।   अनु.जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन छत्...

Also Read

 

*पंजीयक के आदेश से होगा अपाक्स का चुनाव

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

 अनु.जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ अपाक्स की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव होने जा रहा है। संस्था की नई कार्यकारिणी का चुनाव पंजीयक के द्वारा जारी आदेशानुसार किया जा रहा है। इसकी कार्यकारिणी के संबंध में पिछले दिनों कुछ विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी जिसके बाद यह विवाद पंजीयक तक पहुंच गया था। इस पर पंजीयक फर्म्स एंड सोसायटी ने आदेश जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़  अपाक्स के प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र देवांगन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त संगठन है जिसका पंजीयन क्रमांक 78 दिनांक 19/02/2001 है।  प्रदेश के इस प्रभावशाली संगठन का चुनाव पिछले दिनों नियम विरुद्ध  कराए जाने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। संगठन में  विवाद उत्पन्न होने पर पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के समक्ष छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973, सहपठित नियम 27 छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1998 की धारा 40 अन्तर्गत विधिवत चुनाव कराने अपील प्रस्तुत किया गया था।

 पंजीयक द्वारा  दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर दिया गया।पंजीयक द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों का अवलोकन करने उपरांत अपील स्वीकार कर, अपील 425/आदेश क्रमांक/1423/2021 नवा रायपुर दिनांक 15/11/2021 में दिनांक 13/10/2019 को प्रांताध्यक्ष के पद पर किया गया निर्वाचन संस्था की पंजीकृत नियमावली एवं छत्तीसगढ़ सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुकुल नहीं होने से निरस्त योग्य पाते हुए दिनांक 13/10/2019 को प्रांताध्यक्ष के निर्वाचन को निरस्त किया गया है। साथ ही संस्था के वर्तमान कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण संस्था को निर्देशित किया गया है कि संस्था के कार्यकारिणी का निर्वाचन वर्तमान के समस्त वैध सदस्यों को शामिल करते हुए पंजीकृत नियमावली के नियमों का एवं कोविड-19 के गाईड लाइन व निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए यथासंभव 4 माह में कराने आदेशित किया गया है।

श्री  देवांगन,  ने बताया कि अपील प्रकरण 425 में पारित आदेश में दिये गये निर्देशो के पालनार्थ दिनांक 01/12/2021 को समय 04ः30 बजे बैस क्षत्रिय समाज भवन, सुन्दर नगर चौक के पास रायपुर मार्ग रायपुर में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैंठक आहुत की गई थी, जिसमें आगामी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु श्री कौशल वर्मा, प्रभारी अनु.विभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग, दुर्ग को प्रदेश निर्वाचन अधिकारी एवं श्री पुरूषोत्तम सोनी, उप संचालक इन्द्रावती भवन को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।  उपविधि के नियमानुसार  आगामी निर्वाचन संपन्न कराने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। संगठन में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी आलोक चंद्रवंशी, ललित बघेल एवम् संस्था के संस्थापक सदस्यों को दी गई है।