Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

200 से अधिक लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे तो अब जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति

  रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।।  प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस और ओमिक्रान वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए नए निर्देश जारी...

Also Read

 रायपुर, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस और ओमिक्रान वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए नए निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में राज्य सरकार की चिंता साफ नजर आ रही है। अब किसी कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल होंगे तो उसके आयोजन की जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इधर कई जिलों में मीना बाजार, दूसरे स्थाई उत्सव जैसे  कार्यक्रम लगातार अब भी चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में वैसे अभी इस महामारी के संक्रमण का फैलाव की पॉजिटिविटी की दर 0.4 प्रतिशत के आसपास है और पॉजिटिविटी की दर 10% तक पहुंचाने पर लॉक डाउन करना अनिवार्य किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमण का फैलाव दिसंबर महीने के शुरुआत से लगातार तेज गति से हो रहा है और इसके पॉजिटिविटी की दर 0.1% से बढ़कर 0.4% तक पहुंच गई है जो कि चिंताजनक मानी जा रही है।इस स्थिति को तत्काल कड़े निर्णय लेकर नियंत्रित नहीं किया गया तो आशंका जाहिर की जा रही है कि महामारी के फैलाव का प्रतिशत काफी बढ़ सकता है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के द्वारा आज सभी जिले के कलेक्टर को एक परिपत्र जारी किया गया है तथा भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों बाजारों , होटलों इत्यादि स्थानों पर नव वर्ष के उपलक्ष में आज होने वाले कार्यक्रम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करने को कहा गया है। लेकिन कई जिले हैं जिसमें अभी तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। दुर्ग जिले में भी अभी कई स्थल हैं कार्यक्रम चल रहे हैं जहां लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। सुपेला भिलाई में मीना बाजार चल रहा है जहां शाम के समय में सैकड़ों  की संख्या में भीड़ जुटती है और नव वर्ष के उपलक्ष में यहां भीड़ और बढ़ने की संभावना है।

अब सर्दी खांसी Severe Acute Respiratory Illness (SARI) तथा lnfluenzae Like Illness (Ill) के सभी मामलों में corona का अनिवार्य रूप से टेस्ट करने कहा गया है। वही किसी भी गांव में कोविड-19 का एक भी प्रकरण पाए जाने पर पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा जब तक की संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाए। ऐसे ही नगरीय क्षेत्रों में भी कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। वैसे अभी तक के जो जानकारी है उसके अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में ओमिक्रान वैरीअंट के अभी तक एक भी मामले नहीं मिले हैं।

 देश में पिछले 24 घंटे में 13,154 नए मामले सामने आए ।

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002JPZF.jpg

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 82,402 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.24% हैं 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003IUQ0.jpg
 

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,99,252 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 67.64 करोड़ (67,64,45,395 ) संचयी परीक्षण किए हैं।

जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 46 दिनों से 0.76% की साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1% से कम है। डेली धनात्मकता दर 1.10% होने की सूचना दी। पिछले 87 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 122 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

67.64 करोड़ अब तक किए गए कुल टेस्ट

 

ओमिक्रॉन वेरिएंट की राज्यवार स्थिति

क्रमांक

राज्य

ओमाइक्रोन मामलों की संख्या

छुट्टी दे दी गई/पुनर्प्राप्त/प्रवासित

1

दिल्ली

263

57

2

महाराष्ट्र

252

99

3

गुजरात

97

42

4

राजस्थान Rajasthan

69

47

5

केरल

65

1

6

तेलंगाना

62

10

7

तमिलनाडु

45

24

8

कर्नाटक

34

18

9

आंध्र प्रदेश

16

1

10

हरयाणा

12

2

1 1

पश्चिम बंगाल

1 1

1

12

मध्य प्रदेश

9

7

13

उड़ीसा

9

1

14

उत्तराखंड

4

0

15

चंडीगढ़

3

2

16

जम्मू और कश्मीर

3

3

17

उतार प्रदेश

2

2

18

गोवा

1

0

19

हिमाचल प्रदेश

1

1

20

लद्दाख

1

1

21

मणिपुर

1

0

22

पंजाब

1

1

 

कुल

961

320

 



.....


स्थानीय निकाय के चुनाव पर प्रदेशभर से लगातार विशेष रिपोर्ट


असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता

................................

...................................