Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय में डॉ विनीता थॉमस के लिए विदाई समारोह आयोजित

  भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई प्रबंधन ने अधिष्ठाता अकादमिक एवं स्टाफ सदस्य डॉ. विनीता थॉमस (प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई प्रबंधन ने अधिष्ठाता अकादमिक एवं स्टाफ सदस्य डॉ. विनीता थॉमस (प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष बॉटनी) के लिए औपचारिक विदाई समारोह आयोजित किया| डॉ. विनीता  खराब स्वास्थ्य के कारण कार्य से हट गई है।

 उनके विदाई समारोह के अवसर पर वाइकर एमजीओ, कैथेड्रल एवं प्रशासक रेवरेंट फादर थॉमस रम्भान एवं महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. जोशी वर्गीस उपस्थित थे| डॉ  विनीता थॉमस का महाविद्यालय के प्रति 37 वर्षों के समर्पित योगदान के लिये पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं उनके योगदान की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गयी| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी का गर्मजोशी  स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. विनीता ने लगातार 37 वर्षों तक बिना थके पूरी लगन के साथ महाविद्यालय को नयी ऊचाइंयों तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| रेवरेंट फादर थॉमस रम्भान ने कहा  कि डॉ  विनीता अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं गुणवत्ता के लिए जनि जाती रही हैं एवं वे सदा ही छात्रों के लिए अविस्मरणीय हैं| 

फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने मैडम के प्रेरणा दायक संदेश को साझा किया जिसमें उन्होंने  मैडम विनीता के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ चंदा वर्मा, एवं अर्थशास्त्र  विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मरियम जेकब से अच्छे तालमेल की चर्चा की| बॉटनी विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री सुरुचि ने कहा कि वे मैडम के सहयोग एवं मार्गदर्शन की  रहेगी| श्री पॉलुस ने मैडम विनीता द्वारा अन्य प्राध्यापकों को दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग की चर्चा की| कार्यक्रम के दौरान  रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ चंदा वर्मा एवं श्री अनिल वर्गीस द्वारा मैडम विनीता को  समर्पित करते हुए एक सुमधुर गीत गाया गया| महाविद्यालय की नवीनतम रचित वेबसाइट की  लॉचिंग कार्यक्रम के दौरान की गयी|| महाविद्यालय प्रबंधन एवं सभी कर्मचारियों ने मैडम विनीताद्वारा महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की| अंत में मैडम विनीता ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय एवं उससे जुडी हर बात सदैव उनके ह्रदय में रहेगी| कार्यक्रम का संचालन बॉटनी विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति बक्शी ने किया एवं धन्यवाद वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रतिक शर्मा ने दिया||