Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ब्लॉक कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के द्वारा किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित

  नगपुरा में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि  दुर्ग। असल बात न्यूज़।। किसान आंदोलन के दौरान देशभर से शहीद किसानों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नि...

Also Read

 नगपुरा में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि 

दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।

किसान आंदोलन के दौरान देशभर से शहीद किसानों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक खांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के द्वारा नगपुरा में मशाल रैली निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन ,दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष नंदकुमार सेन तथा सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव के अगवाई मैं निकली रैली में छठ के बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।बसस्टेंड चौक में मोमबत्ती जला कर किसान आंदोलन में शहीद  किसानों को  श्रधांजलि दी गई।

 

इस दौरान बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा शासित नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा अध्यादेश के आधार पर तीन किसान बिल लाया गया था जिसके विरोध में पहली बार पूरे देश के किसान संगठनों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ आजादी के बाद इन किसान विरोधी तीनो कृषि कानून के विरोध में लंबा आंदोलन गत 26 नवंबर 2020 से लगातार जारी रहा आंदोलन के दौरान  देश के लगभग 700 किसान को शाहिद होना पड़ा आंदोलन में रहे किसानों को प्रधान मंत्री व उनके पार्टी सहित सहयोगी पार्टियों द्वारा लगातार आंदोलन परजीवी,आतंकवादी,खालिस्तानी, देशद्रोही,फर्जी किसान ,कह कर अपमानित किया गया और आने वाले राज्यो के चुनाव में हार के डर से नोट बंदी की तरह अचानक नरेंद्र मोदी द्वारा गुरु पर्व के  दिन किसान विरोधी तीनो कृषि कानुनो को वापस लेने का घोषणा किया गया घोषणा के दरमियान आंदोलन में शहीद हुए सैकड़ो किसानों के बारे में श्रधांजलि के एक शब्द भी नही बोलना नरेंद्र मोदी के किसान विरोधी मानसिकता को दरसाता है


 मसाल रैली व श्रधांजलि सभा मे मुख्य रूप से ताम्रध्वज सिंहा,खिलेंद्र साहू(गौठान अध्यक्ष)टोपसिंह पारकर सरोज नेताम,खिलेशवर सिन्हा भीखम धनकर,विनोद सिन्हा, कैलाश सिन्हा, किशोर यादव,गोपाल साहू,दुर्गेश यादव, तुलेश्वरी विश्वकर्मा,कोमल साहू,गोपी सिन्हा, अनिल टंडन,बंशी देवांगन,हीरा देशमुख,प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।