Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रेल समाचार।सोनुआ-लोटापहार स्टेशनों के मध्य रेल अवरोध के ट्रेने चल रही हैं देर से

  रायपुर। असल बात न्यूज़।।   दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोनुआ-लोटापहार स्टेशनों के मध्य रेल अवरोध के फलस्वरूप बिलास...

Also Read

 रायपुर।

असल बात न्यूज़।।

  दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोनुआ-लोटापहार स्टेशनों के मध्य रेल अवरोध के फलस्वरूप बिलासपुर-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनें विलंब से चल रही है एवं  कुछ ट्रेनों को हावड़ा से विलंब से रवाना किया जाएगा । इस मार्ग पर अभी रेल परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 20/11/2021 को हावड़ा से 19.50 बजे छूटने वाली 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को 4.30 घंटे विलंब से पुनर्निर्धारित समय पर दिनांक 21/11/2021 को 00.20 बजे हावड़ा से रवाना किया जाएगा ।

इसके साथ ही आज हावड़ा-बिलासपुर रेलखंड पर ट्रेनें देर से चल रही है, जिसमें 18477 पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 5 घंटे विलंब, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में  लगभग 5 घंटे विलंब, 13288 राजेन्द्र नगर -दुर्ग  एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 2 घंटे विलंब से,  12222 हावड़ा-पुणे, दुरंतो एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 2 घंटे विलंब से तथा 09206 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 5 घंटे विलंब से पहुंचकर गंतव्य के लिए चल रही है ।

[दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में PADAGUPADU and NELLORE के बीच रेल ट्रैक पर पानी के ओवरफ्लो होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल वहां पर दोनों दिशाओं में रेल परिचालन को स्थगित करना पड़ा है ।

इसके फलस्वरूप आज दिनांक 20 नवम्बर 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली 22647 Korba - Kochuveli का परिचालन रद्द किया गया है।

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल के अंतर्गत पदगुपाडु-नेल्लोर स्टेशनों के मध्य अतिवर्षा के फलस्वरूप रेलवे ट्रैक में जलभराव के कारण रेल परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, एवं इस खण्ड में चलने वाली अनेको ट्रेनों को रद्द किया गया है ।

इसी कड़ी में  दिनांक 21/11/2021 को बिलासपुर से  चलने वाली 12851 बिलासपुर चेन्नई  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।


दिनांक 20/11/2021 को बिलासपुर से रवाना की गई 17481 बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस को रायपुर में ही शार्ट टर्मिनेट किया गया है ।