Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय में 7वें एमजीएम स्कूल फेस्ट 2021 समन्वय का भव्य उद्घाटन

  भिलाई। असल बात न्यूज।। मार थियोडोशियस स्मृति इंटर स्कूल एमजीएम स्कूल फेस्ट 2021 का वर्चुअल उद्घाटन सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में बहुत ही...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज।।

मार थियोडोशियस स्मृति इंटर स्कूल एमजीएम स्कूल फेस्ट 2021 का वर्चुअल उद्घाटन सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में बहुत ही सौहार्दपूर्ण रूप से संपंन हुआ| एमजीएम स्कूल फेस्ट  में छः वर्षों के छोटे से अंतराल में छात्रों को  बहुत ही अच्छा मंच प्रदान करते हुए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है|

 सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों, प्राध्यापकों एवं प्रबंधन की सामूहिक रूचि को ध्यान में रखकर किया गया| कार्यक्रम का आरंभ सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई  के प्राचार्य डॉ एम जी  रोईमोन के स्वागत उद्बोधन  से हुआ| उन्होंने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि अगले छः दिनों में सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन माध्यम से सेंट थॉमस महाविद्यालय में आयोजित की जाएंगी|

 हिस ग्रेस डॉ. जोसेफ मार डायनोशियस मेट्रोपोलिटन एवं मैनेजर बिशप सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एमजीएम स्कूल फेस्ट 2021 सभी एमजीएम समूह के स्कूलों के लिए एक साथ आने एवं एकता दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है| उन्होंने विशेष रूप से कहा कि फेस्ट का उद्देश्य युवा प्रतिभा को निखारना एवं उनकी आंतरिक गुणवत्ता को बाहर लाना है।

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने औपचारिक रूप से फेस्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के विभिन्न भागों से 1150 छात्रों की सहभागिता देखकर वे अभिभूत हो गयी हैं| उन्होंने कहा कि एमजीएम समूह की शिक्षण संस्थाएं छत्तीसगढ़ में एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम हैं जो पिछले 54 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अपना विशेष योगदान दे रही हैं| ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए मैडम ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगताओं के आयोजन से छात्रों को महामारी की नीरसता से बाहर आने में बहुत अधिक सहायता मिलती है|

 उद्घाटन समारोह में एमजीएम स्कूल सेक्टर 6 भिलाई के छात्रों द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया एवं मार  बेसिलियस विद्या भवन भिलाई एवं एमजीएम स्कूल बोकारो के छात्रों द्वारा सुमधुर नृत्य प्रस्तुत किया गया|  इस उद्घाटन समारोह में सेंट थॉमस मिशन के डायोसियन सचिव राइट रेवरेंट फादर थॉमस रम्भान, एमजीएम स्कूल राउरकेला के प्राचार्य रेवरेंट फादर जोस के.वर्गीस, सेंट थॉमस मिशन के शिक्षा अधिकारी एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, एमजीएम पब्लिक स्कूल,भिलाई के प्राचार्य रेवरेंट फादर कुरियन जॉन, कोषाध्यक्ष रेवरेंट फादर अज्जू के. वर्गीस एवं रेवरेंट फादर जॉर्ज वर्गीस उपस्थित थे| कार्य्रकम की संयोजक सेंट थॉमस महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री बालासुब्रमणियम थी| कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन आर. अब्राहम ने किया कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री माइकल फर्नांडीज़ एवं उनकी टीम ने तकनीकी सहयोग दिया|