Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

शांति का टापू है छत्तीसगढ़: कवर्धा में सर्व समाज के लोगों ने शांति, भाईचारा और सौहार्र्द्र का वातावरण बनाकर दिया अच्छा उदाहरण - गृहमंत्री श्री साहू

  *गृह मंत्री श्री साहू और विधि-विधायी मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा में समाज प्रमुखों के साथ की बैठक   रायपुर । असल बात न्यूज़।। प्रदेश के गृह...

Also Read

 


*गृह मंत्री श्री साहू और विधि-विधायी मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा में समाज प्रमुखों के साथ की बैठक

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और वन परिवहन, आवास, विधि-विधायी मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टर कार्यालय कवर्धा के सभा कक्ष में सर्व समाज प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चद्राकर, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं सर्व समाज प्रमुख उपस्थित थे।  

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। यहां के लोग बहुत ही शांति प्रिय, सहज और सरल है। यहां के लोग प्रदेश में शांति और खुशहाली बनी रही, यही चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कवर्धा में पिछले दिनो जो घटना घटी है, घटना के सभी साक्षी है। कवर्धा में सर्व समाज द्वारा मिलजुल कर पुनः शांति स्थापित करने, आपासी भाईचारा, सामाजिक सद्भावना और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए जो पहल की, वह अनुकरणीय है।


गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ कवर्धा में शांति और सामाजिक सौहार्द बनी रहे, यह हमारी पहली प्राथमिकता में रही है। घटना के शुरू दिन से ही लगातार हम सब जिला प्रशासन से जानकारी लेते रहे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री व कवर्धा के स्थानीय विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा वर्चुअल माध्यम से निरंतर जिले के संपर्क में रहे और कवर्धा में पुनः शांति व्यवस्था स्थापित हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए गए। जिला प्रशासन समाज प्रमुखों के निरंतर संपर्क में रहकर नियमित रूप से शांति कायम की दिशा में काम करते रहे। समाज प्रमुखों द्वारा कवर्धा में शांति मार्च का आयोजन कराया गया। शहर में सामाजिक सौहार्द स्थापित करने के लिए समाज प्रमुख सामने आए। सर्व समाज ने कवर्धा शहर में आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता, शांति स्थापना कर एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज प्रमुखों की सकारात्मक पहल से ही कवर्धा शहर में आज पुनः शांति स्थापित हो रही है। जन जीवन सामान्य होने लगे है। शहर के अंदर आवाजाही शुरू हो रही है। धीरे-धीरे पूर्ण शांति की ओर शहर बढ़ रहा है। इस सकारात्मक पहले के लिए मैं सर्व समाज को धन्यवाद देता हूं।


वन एवं परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कवर्धा शहर में पुनः शांति स्थापित हो, इसके लिए जिले के सर्व समाज प्रमुखों ने मिलकर अच्छा पहल किया है। सर्व समाज ने कवर्धा में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता बनाने के लिए मिलजुलकर उदारता का परिचय दिया है। उन्होंने इसके लिए सर्व समाज का आभार भी व्यक्त किया। सर्व समाज की बैठक में कबीर पंथ प्रचारक श्री प्रवीण शर्मा, श्री अमिताभ नामदेव वरिष्ठ नागरिक श्री राजकुमार तिवारी ने कवर्धा में पुनः शांति स्थापना और जनजीवन को पुनः सामान्य स्थिति में लाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। 


सर्व समाज की बैठक में ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, साहू समाज, सिख समाज, जैन समाज, मुस्लिम समाज चंद्रवंशी समाज, गुप्ता समाज, जैन समाज, देवांगन समाज, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ठाकुर समाज, अहिरवार समाज, यादव समाज, धोबी समाज, वैष्णव समाज, नामदेव समाज, सोनी समाज, कायस्थ समाज, कौशिक समाज, जयसवाल समाज, सतनामी समाज, यूथ क्लब, लायंस क्लब, मरार समाज, गुप्ता कसौधन वैश्य गुप्ता समाज, ठेकेदार संघ, पाली समाज समाज, महामाया मंदिर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, चंडी मंदिर, परमेश्वरी मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर, काली मंदिर, मल्हार समाज, झारिया  समाज, विंध्यवासिनी मंदिर, अध्यक्ष मानिकपुरी समाज, कबीर पंथ, बौद्ध समाज, प्रजापति ब्रह्मा कुमारी के समाज प्रमुख एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।