रायपुर ।

असल बात न्यूज।।

 जंगली हाथियों से हुई फसल क्षति के कारण जशपुर वनमंडल के कांसाबेल वन परिक्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों 12 प्रकरण दर्ज किए गए है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा फसल क्षति के मूल्यांकन के पश्चात् शीघ्र क्षति पूर्ति की राशि के भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। 
इस संबंध में वन मंडलाधिकारी जशपुर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार दोकड़ा वृत्त परिसर चोंगरीबहार तथा दोकड़ा परिसर क्षेत्र में वन्यप्राणी तीन जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं, हाथियों की सुरक्षा हेतु वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रभावित ग्राम दोकड़ा, देवरी, कारंगाबहला, कटंगखार, चोंगरीबहार में मुनादी करवाकर जंगल में न जाने हेतु प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है। रात को वन अमले के द्वारा गश्त की जा रही है तथा गश्ति दल के द्वारा लगातार जंगली हाथियों पर नजर रखी जा रही है। 26 सितंबर 2021 को फसल क्षति के 07 प्रकरण तथा 27 सितंबर 2021 को फसल क्षति के 05 प्रकरण दर्ज किया गया है। फसल क्षति का मूल्यांकन की कार्यवाही की जा रही है, मूल्यांकन प्रतिवेदन प्राप्त होते ही भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।