Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कृषि साख सहकारी समिति बोर्ड के सदस्यों का होगा चुनाव, सदस्यता सूची तैयार करने के लिए दावा आपत्ति मंगाई गई

  सहकारी समिति के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित दुर्ग । असल बात न्यूज़।।   जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दु...

Also Read

 सहकारी समिति के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।

 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के बोर्ड का शीघ्र चुनाव कराया जाएगा।यह चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। अभी इसकी सदस्य सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए दावा आपत्ति मंगाई गई है।

 इसके निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्वाचन 2 चरणों में किया जाना निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में कोड़िया (दुर्ग), कोलिहापुरी, करंजा भिलाई, मचांदुर, भेड़सर, डोड़की, घोटवानी, रौंदा, रहटादाह, बरहापुर, खिलोराकला, बिरेझर, बोरी, गारका, पंदर, डंगनिया, घुघवा एवं सावनी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में निर्वाचन होगा। इसी प्रकार दूसरे चरण में आलबरस, नवागांव, राजपुर, माटरा, नंदौरी, फेकारी, गाड़ाडीह, सोनपुर, जमराव, रिसामा, चंदखुरी, पाटन, सांकरा, झींट, टेमरी, पेंडरावन, लिटिया, कन्हारपुरी एवं देवरी समिति में निर्वाचन होगा। 

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चक्र के लिए सदस्यता सूची का प्रकाशन 06 अक्टूबर को और द्वितीय चक्र के लिए 10 अक्टूबर को किया जाएगा। सदस्यों से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि क्रमशः 14 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर है। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्य सूची का प्रकाशन 18 एवं 21 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। सदस्यता सूची के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो सदस्यता सूची प्रकाशन तिथि के पूर्व दावा-आपत्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।