Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कैम्पा: वन क्षेत्रों में दो वर्षों के दौरान 270 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण

  रायपुर । असल बात न्यूज।।   राज्य के वन क्षेत्रों में नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा मद से विगत दो वर्षों के दौरान 270 डबरी तथा तालाबों का ...

Also Read

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज।।

  राज्य के वन क्षेत्रों में नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा मद से विगत दो वर्षों के दौरान 270 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इनमें वर्ष 2019-20 में कुल स्वीकृत 146 डबरी तथा तालाबों में से 132 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह वर्ष 2020-21 में कुल स्वीकृत 212 डबरी तथा तालाबों में से अब तक 138 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 

गौरतलब है कि डबरी तथा तालाब का निर्माण एक आम संरचना है, जो पानी को लंबे समय तक जमा करके रखने तथा विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल में सबसे उपयुक्त है। यह ज्यादातर निचले क्षेत्र व समतल क्षेत्र में बनता है, जहां प्राकृतिक रूप से पानी रिसकर वर्षा से अथवा नाली के बहाव से आता है। तालाब काफी समयावधि तक पानी रोककर रखता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में काफी देर तक नमी बनाए रखता है। जिन क्षेत्रों में सदाबहार नाले हैं, यह संरचना बहुत उपयोगी है।