Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

जिला - दुर्ग के शस्त्रागार में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा कर सुख - शांति की कामना की गई

  दुर्ग। चर्चित समाचार।।   पुलिस लाईन , जिला - दुर्ग के शस्त्रागार में आज विजयादशमी के पर शस्त्र पूजा का संचालन किया गया। कार्यक्रम में शारी...

Also Read

 दुर्ग।

चर्चित समाचार।।


  पुलिस लाईन , जिला - दुर्ग के शस्त्रागार में आज विजयादशमी के पर शस्त्र पूजा का संचालन किया गया। कार्यक्रम में शारीरिक रूप से सक्रिय रूप से पूजा की गई पूजा में पूजा की गई माता का आर्शिवाद प्राप्त किया गया। 

 शस्त्र पूजा में श्री बद्री नारायण मीणा , भा.पु. से . पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जिला - दुर्ग के आगमन पर बैण्ड वादन कर अभिवादन किया गया , जिसके पश्चात् श्री बद्री नारायण मीणा , भा.पु. से . पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जिला - दुर्ग द्वारा माता दुर्गा जी की पूजा एवं शस्त्रों की पूजा सुबह पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ की गई । पूजा की परंपरा विधि विधान से संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों के द्वारा समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दी गई , तत्पश्चात् वाहन शाखा रक्षित केन्द्र दुर्ग में वाहनों की भी पूजा की गई । पुलिस के आला अफसरों से लेकर सिपाहियों तक ने शस्त्र पूजा में हिस्सा लेकर शस्त्रों की पूजा कर माता से आर्शिवाद लिया ।

 दशहरा के दिन पुलिस लाईन , दुर्ग में शस्त्र पूजा के लिए विशेष इंतजाम किया गया था । शस्त्र पूजा में माँ भवानी का पूजन कर आर्शिवाद प्राप्त किया जाता है ताकि बुराई का अंत कर अच्छाई पर जीत प्राप्त की जा सके । इस कार्यक्रम में श्री अनंत कुमार साहू , रापुसे . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) जिला दुर्ग , श्री कविलाश टंडन , रापुसे . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) जिला - दुर्ग , श्रीमती मीता पवार , रापुसे . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( आईयूसीएडब्ल्यू ) जिला दुर्ग , श्री जितेन्द्र कुमार यादव , भापुसे , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , श्री कौशलेन्द्र देव पटेल , रापुसे . नगर पुलिस अधीक्षक छावनी , श्री विश्वास चन्द्राकर , रापुसे . उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नीलेश जिला - दुर्ग , श्री दिव्यांश सिंह राठौर , रापुसे पुलिस अनुविभागीय पाटन , श्री द्विवेदी , उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र , दुर्ग , श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत , सूबेदार रक्षित केन्द्र दुर्ग , उप निरीक्षक ( एमटी ) महेन्द्र मेश्राम , प्रभारी वाहन शाखा एवं रक्षित केन्द्र , दुर्ग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।