Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

  दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज।। पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा तथा सहायता के उद्देश्य से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्...

Also Read

 दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज।।

पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा तथा सहायता के उद्देश्य से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जिले के तमाम वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। यहां पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

           अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस " के अवसर पर विभाग के द्वारा इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा , भापुसे . की उपस्थिति में इस का आयोजन किया गया । उक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ ० अखिलेश यादव , एच.ओ.डी. , आर . एम.ओ. , आर्थोपेडिक , कन्सलटेंट , जिला चिकित्सालय , दुर्ग , डॉ 0 सुधीर गांगेय , एम.डी.मेडिसिन , डॉ.प्रीति गांगेय , गायकनोलाजिस्ट ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) , डॉ o शोभित सागर , फिजियाथेरेपिस्ट ( बी.पी.टी. , एम.पी.टी . इंग्लैड ) , डॉ.स्वामीदेव भूपेन्द्र , अस्थि रोग विशेषज्ञ , चिला चिकित्सालय , दुर्ग , डॉ.ऋषभ , एम.डी.मेडिसीन , जिला चिकित्सालय , दुर्ग , डॉ.आर.के.दीवान , नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.श्रीमती कविता भगत , नेत्र सहायक अधिकारी जिला चिकित्सालय , दुर्ग ने अपनी सेवाएं दी ।

   अभियान का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा , भापुसे.द्वारा आगंतुक वरिष्ठजन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस दौरान जिले के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) जिला - दुर्ग श्री अनंत साहू , नगर पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री जितेन्द्र कुमार यादव , भापुसे , सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत , प्रभारी रक्षित निरीक्षक , दुर्ग द्वारा भी सभी वरिष्ठजन को पुष्पगुच्छ देकर दुर्ग पुलिस की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा , भापुसे.द्वारा इस अभियान में शामिल होने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर स्वागत किया । रक्षित केन्द्र , दुर्ग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लगभग 200 सदस्य शामिल हुए तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । राज्य में वरिष्ठजनों को सम्पूर्ण सुरक्षा , सहायता , सुविधा एवं सम्मान प्रदान करने के लिए मानवीय दृष्टिकोण के इस अभियान में जिला दुर्ग के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा , भापुसे . ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम यहाँ पर सभी वरिष्ठजन का सम्मान कर रहे है । समर्पण अभियान से लगातार ऐसे ही वरिष्ठजन को जोड़ेगें जो अपने परिवार से अलग है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है ।

 सभी वरिष्ठजनो के द्वारा दुर्ग पुलिस के  इस पहल की हृदय से सराहना की गई । डॉक्टरों की टीम ने सभी वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया तथा आवश्यक दवायें भी उपलब्ध करायी गयी । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत , प्रभारी रक्षित निरीक्षक , दुर्ग एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।