धमतरी । असल बात न्यूज़।

धमतरी जिले में खरीफ सीजन 2021 के लिए खाद-बीज का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कर लिया गया है। जिला विपणन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक खाद के लिए 26 हजार 700 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 24 हजार 325 मीट्रिक टन (91.10%) खाद का भण्डारण कर लिया गया है। इनमें से अब तक 23 हजार 419 मीट्रिक टन (87.71%) खाद हितग्राहियों को अब तक वितरित किया गया है, जो कि 87.71% है।
खादवार लक्ष्य भण्डारण और विक्रय की जानकारी देते हुए जिला विपणन अधिकारी श्री देवांगन ने बताया कि यूरिया 10 हजार 750 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 10 हजार 196 मीट्रिक टन (94.85%) भण्डारित किया गया है। इसमें से 9827 मीट्रिक टन (91.41%) यूरिया किसानों को वितरित किया गया। इसी तरह सुपर पावडर/दानेदार एवं सुपर जिंकटेड 2250 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 2720 मीट्रिक टन (120.89%) भण्डारण कर 2580 मीट्रिक टन (114.65%) वितरित किया गया। डी.ए.पी. 10 हजार 500 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 8894 मीट्रिक टन (84.71%) भण्डारण कर 8812 मीट्रिक टन (83.92%) किसानों को वितरित किया गया। एम.ओ.पी. 2200 मीट्रिक टन के विरूद्ध 2178 (99.01%) भण्डारण कर 1895 मीट्रिक टन (86.15%) वितरित किया गया। एन.पी.के. (समस्त) एक हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 336 मीट्रिक टन (33.65%) भण्डारण कर किसानों को 305 मीट्रिक टन (30.55%) वितरित किया गया।
उप संचालक कृषि से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में खरीफ 2021 में 37080 क्विंटल लक्षित बीज के विरूद्ध 36111 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया। साथ ही किसानों को मांग अनुरूप 34320.90 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। बताया गया कि धान बीज 36650 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 35619.30 क्विंटल भण्डारित किया गया। इसमें से 33829.10 क्विंटल धान बीज किसानों को वितरित किया गया। इसी तरह अरहर बीज 100 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 186.80 क्विंटल भण्डारण कर शत्-प्रतिशत वितरण किया गया। उड़द बीज 70 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 180 क्विंटल भण्डारण और 180 क्विंटल वितरण किया गया। मूंग बीज 80 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 100 क्विंटल भण्डारण कर 100 क्विंटल वितरण किया गया। ढंेचा बीज 115 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 25 क्विंटल का भण्डारण किया गया तथा 25 क्विंटल ढेंचा बीज का वितरण किया गया।