Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का समापन

  भिलाई। असल बात न्यूज़। सेंट थॉमस महाविद्यालय के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग एवं सिविल सर्विस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में  15 दिवसीय सर...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज़।

सेंट थॉमस महाविद्यालय के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग एवं सिविल सर्विस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में  15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉ आर. एन. सिंह थे|।

 सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजकों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अपनी शुभकामनायें दी| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किये गए प्रयास की सराहना की| मुख्य अतिथि डॉ आर. एन. सिंह ने अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम का विषय अपने आप में सबसे अलग रहा एवं इस चुनौती को अर्थशास्त्र विभाग ने बहुत ही अच्छी तरह पूर्ण किया| कार्यक्रम की संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मरियम जेकब ने 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करते हुए बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो रायपुर के सब इंस्पेक्टर श्री अनंत वर्मा, एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

 कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सिविल सर्विस की प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित किताबों की भी जानकारी दी गयी| कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अपर्णा घोष ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ शीजा वर्की ने दिया|