Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई सिकल सेल संस्थान की बैठ

  रायपुर । असल बात न्यूज।।   स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिकल सेल संस्थान छ...

Also Read

 

रायपुर । असल बात न्यूज।।

 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़ के संचालकों की 8वीं बैठक आयोजित हुई। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान पर आयोजित इस बैठक में सिकल सेल संस्थान के सदस्यों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिकल सेल संस्थान की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया।

 वित्तीय वर्ष (2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 ) के ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राज्य के 27 जिलों में सिकल सेल जांच एवं परामर्श केन्द्र की स्थापना हेतु नवीन परियोजना में प्राप्त बजट के संबंध में, सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़ को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन के उच्च स्तरीय लैब निर्माण कार्य हेतु प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में, मानदेय के आधार पर चिकित्सा विशेषज्ञों से सेवा लिए जाने के संबंध में, डे-केयर सेंटर, एन.एच.एम. फंडेड अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर (संविदा) की नियुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण/त्याग पत्र देने के संबंध में सूचना, सिकल सेल संस्थान छ.ग. रायपुर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 (सातवां वेतनमान का लाभ प्रदान किये जाने के संबंध में, संस्थान अंतर्गत राज्य सभी "सिकल सेल क्लीनिक एवं परामर्श केन्द्र" एवं "डे-केट सेंटर" के मेडिकल रिकॉर्ड डाटा को ऑनलाईन करने, Evalution of the division of SCIC (Training/Research/Medical) External Team से वर्ष में 1 अथवा 2 बार किए जाने, डॉ० चन्द्रविकास राठौर, जी.डी.एम.ओ. के त्याग पत्र स्वीकृति के संबंध में, डे-केयर एन.एच.एम.फंडेड अंतर्गत लैब टेक्नीशियन (संविदा) की नियुक्ति एवं ग्रहण / त्याग पत्र देने के संबंध में सूचना, संचालित सेंटर एन एच एम टेक्नीशियन (संविदा), सिकल सेल संस्थान छतीसगढ़ में लेखाधिकारी की नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति होने तक अतिरिक्त प्रभार, नवीन मद प्रस्ताव वर्ष 2020-21 में सम्मिलित सिकल सेल परियोजना के अंतर्गत राज्य के 27 जिलों में सिकल सेट एवं परामर्श केन्द्र की स्थापना हेतु प्राप्त राशि के लिए नवीन खाता खोलने, श्रीमती सरिता पात्रे पति स्व.श्री महेन्द्र कुमार पात्रे को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में, सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़ के जी.डी.एम.ओ. एवं असिस्टेंट कम्प्युटर प्रोग्रामर के पद पर संविदा नियुक्ति के संबंध में, लैब असिस्टेंट एस अब्दुल समद एवं अमित बोस की नियुक्ति के विरूद्ध शिकायत के संबंध में, सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़ के अधोसंरचना उन्नयन / मरम्मत / निर्माण प्रस्ताव के संबंध में, सिकल सेल संस्थान में ई-क्लॉस (डिजिटल रूम) विकसित किए जाने हेतु संबंधित समाग्रियों के क्रय के संबंध में, संस्थान अंतर्गत प्रशिक्षण / मेडिकल विभाग द्वारा रायपुर ग्रामीण एवं दुर्ग जिलें में सिकल सेल एवं प्रशिक्षण  कार्यक्रम तथा सिटी स्लम क्षेत्रों में मोबाईल क्लीनिक संचालित किए जाने, सिकल सेल संस्थान हेतु नवीन वाहन क्रय किए जाने बाबत्सिकल सेल संस्थान कार्यालय में ए.सी. (एयर कंडीशनर) क्रय किये जाने के संबंध में, निविदा के माध्यम से सुरक्षाकर्मी (सिक्युरिटी गार्ड) एवं सफाई कर्मी रखने के संबंध में, संस्थान परिसर के पीछे गॉर्डन मेंटनेंस करने हेतु अनुमानित लागत ₹3.00 लाख स्वीकृति के संबंध में, सिकल सेल संस्थान में कार्यरत सभी आकस्मिक श्रमिकों के कलेक्टर दर पर भुगतान सिव सेल स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट मद, जिले हेतु प्राप्त बजट से किए जाने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।