धमतरी । असल बात न्यूज।

पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर (बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट) द्वारा प्राधिकार एवं आग से बचाव के लिए फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य किया गया है।

 इसके मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने जिले के सभी स्वास्थ्य संचालकों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य संस्था में आग से बचाव के लिए पूरी तरह व्यवस्था कर सक्षम अधिकारी कार्यालय निदेशक, ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना तथा नागरिक सुरक्षा, मुख्यालय सेक्टर-19 अटल नगर, नवा रायपुर से फायर ऑडिट कराकर नियमानुसार अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त करें। साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के नियमानुसार निपटान और व्यवस्थापन हेतु एसएमएस वाटरग्रेस प्राथमिक लिमिटेड सिलतरा रायपुर से अनुबंध कर पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर से प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।