नारायणपुर । असल बात न्यूज।

राज्य के नारायणपुर जैसे वनांचल तथा कम आबादी वाले जिले में भी चिटफंड कंपनियों में जमा राशि वापस दिलाने के लिए 8300 से अधिक आवेदन मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चिटफंड कंपनियों का छत्तीसगढ़ राज्य में किस तरह से मकड़जाल  फैला रहा है। और तो और यह मकड़जाल शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में ही नहीं वनांचल क्षेत्रों में भी काफी फैला रहा है।

 राज्य सरकार ने अभी चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ की  है। उसके बाद नारायणपुर जिले में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में जिले में निवेशकों से शुक्रवार 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए।  इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्री रामसिंह सोरी ने बताया कि नारायणपुर जिले में निवेशकों द्वारा चिटफंड कंपनियों से रकम वापसी  हेतु कुल 8320 आवेदन दिए हैं। आवेदन में चिटफंड कंपनी का नाम, एजेंट का नाम, जमा राशि आदि की जानकारी ली गई है।