Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दुर्ग से गोंदिया तक जाने वाली कई ट्रेनें 29 अगस्त तक रद्द

  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा - बाकल - राजनांदगांव के बीच ऑटो सिंग्नलिंग (नॉन इंटरलोकिंग) का कार्य किया जायेगा ...

Also Read


 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा - बाकल - राजनांदगांव के बीच ऑटो सिंग्नलिंग (नॉन इंटरलोकिंग) का कार्य किया जायेगा


रायपुर । असल बात न्यूज़ ।

                  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा - बाकल - राजनांदगांव के बीच ऑटो सिंग्नलिंग (नॉन इंटरलोकिंग) का  कार्य किया जा रहा है । यह कार्य  27 अगस्त,  से 30 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दपूम रेलवे से चलने वाली एवं गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा :-

*रदद होने वाली गाड़ियां :-

(01) दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को दुर्ग  एवं गोंदिया से चलने वाली 08741 दुर्ग- गोंदिया मेमू / 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी ।

(02)दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को गोंदिया एवं दुर्ग से चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया/ 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी ।

(03) दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को  झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी ।

(04) दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को  गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी ।

*नियंत्रित होने वाली गाड़ियां :-*

(01)  दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

(02)  दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को गाड़ी संख्या 08706  डोंगरगढ़- रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ  होगी यह गाड़ी  डोंगरगढ़- दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

(3) दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

(4)दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ  होगी यह गाड़ी  डोंगरगढ़- दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।