Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

  थाना छावनी पुलिस की कार्रवाई भिलाई शहर में दोपहिया वाहनों में हाईवे व 05 थाना क्षेत्र में 17 स्थानों पर लूट, मारपीट, चोरी की घटनाओ को अंजा...

Also Read

 

थाना छावनी पुलिस की कार्रवाई

भिलाई शहर में दोपहिया वाहनों में हाईवे व 05 थाना क्षेत्र में 17 स्थानों पर लूट, मारपीट, चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गये जेल।

आरोपियों के कब्जे से 12 नग महंगे मोबाईल, 01 चोरी की एक्टीवा व दो अन्य दोपहिया वाहन जप्त

शातिर तरीके से मिटिग कर के, रात के अंधेरे में रॉड व चाकू, कटर से लैश होकर लूट की घटना को देते थे अंजाम

पैदल, बाईक सवार और ट्रक चालकों को बनाते थे निशाना  रात 9ः00 से 3ः00 बजे के बीच करते थे वारदात

भिलाई । असल बात न्यूज़।

अकेले पैदल चलते व्यक्ति, सुनसान इलाके में खड़े ट्रक के अंदर सो रहे चालक, cleaner से मोबाईल व पैसे छीनकर भाग जाने लोड करने वाले गिरोह के लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियो ने  तकरीबन 17 स्थानों पर ऐसी वारदात को अंजाम दिया।गिरोह का एक सदस्य चोरी का मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा था, उसके पकड़ में आने के बाद गिरोह का खुलासा हुआ। आरोपी अपने एक साथी से महंगे मोबाइल के security code खुलवा लेते थे।घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है जबकि दो फरार बताए जाते हैं। यह सभी रात 9:00 बजे के बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस को इसी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़का बैकुण्ठधाम के पास कुछ मोबाईल  बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।  घेराबंदी कर लड़के को पकड़ा गया । जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुनिल साहू तथा .अपने साथी बॉबी नायकर, दीपक नायकर, सूरज वर्मा, सूरज उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर कई मोबाईल लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के द्वारा भिलाई क्षेत्र के थाना छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, वेशाली नगर, जामुल क्षेत्र में लूट की वारदात अंजाम करना स्वीकार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की मोबाईल फोन एव चोरी की एक्टीवा क्र. सीजी 07 एल.जी. 8796 व घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल हीरो होण्ड सीडी डिलक्स क्र. सीजी 08 ए.जे. 3763, व एक एक्टीवा जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है। 

*तरीका वारदात*:- आरोपियों ने बताया कि वे रात को एक जगह इकट्ठा होकर प्लानिंग करते थे, कि  किस जगह पर घटना को अंजाम देना है। मोटर सायकल को कौन चलायेगा और मोबाईल लूट कौन करेगा।, इसके पश्चात रात्रि करीब 9ः00 बजे प्लानिंग के तहत क्षेत्र में निकलकर अकेले पैदल चलते व्यक्ति, सुनसान इलाके में खड़े ट्रक के अंदर सो रहे चालक के पास पहुंचकर उनसे मोबाईल व पैसे छीनकर भाग जाते थे। विरोध की स्थिति में उनसे मारपीट भी करते थे, आरोपियों के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाईल लूट के 09 घटनाओं को अंजाम दिये है, व महंगे मोबाईल के सिक्युरिटी कोड को आरोपी प्रभात कुमार पिता साधूसंत तेली उम्र 26 वर्ष साकिन रामनगर मुक्तिधाम के पास वार्ड नं. 14, थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग के द्वारा खुलवाया करते थे।

 पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  संजय ध्रुव के निर्देशन एव नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी  विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छावनी  विशान सोन के द्वारा थाना छावनी, खुर्सीपार, सुपेला, वैशाली नगर, जामुल क्षेत्र में हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पता-साजी हेतु टीम बनाई गई और लूट के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ की गई । टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया गया। 

         उक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार सार्वा, उनि. रैयन दास गेन्डरे, प्र.आर. जसपाल सिंह क्र. 288, प्र.आर. चेतन साहू क्र. 354, सिविल टीम से आरक्षक अरविन्द मिश्रा क्र. 547, आरक्षक सतेन्द्र मडरिया क्र. 1440, आरक्षक रिन्कु सोनी क्र. 1622 व थाना छावनी की पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक अनिल सिंह, विकास सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जीतनारायण की भूमिका रही।