Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेक्टर 6 भिलाई में बनेगा गिरौदपुरी के समान भव्य और विशाल जैतखाम

  भिलाई। असल बात न्यूज।   सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई परिसर के बाजू में गिराेदपुरी की पवित्र भूमि के समान विशाल और भव्य पवित्र जैतखाम बनने जा र...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज।

 सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई परिसर के बाजू में गिराेदपुरी की पवित्र भूमि के समान विशाल और भव्य पवित्र जैतखाम बनने जा रहा है।यह भव्य जैतखाम लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में बनेगा ।   इसका आज भव्य कार्यक्रम में विधिवत तौर पर  भूमि पूजन किया गया।  भूमि पूजन के पावन कार्यक्रम में  छ.ग. राज्य अनु. जाति आयोग के अध्यक्ष राम जी भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 विशेष अतिथि  श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर  सदस्य ( छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग) अति विशिष्ट अतिथि बीएल बंजारे  सचिव (छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग) एवं  एसके दुबे कार्यपालक निर्देशक (कर्मिक एवं प्रशासन) भिलाई इस्पात संयंत्र थे। अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सतनाम भवन से-6 भिलाई पवित्र गुरु गद्दी की पूजा अर्चना की गई।इस के पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री भारती ने कहा कि सम्माननीय बाबा गुरु घासीदास जी के विचार मनखे मनखे एक बरोबर की भावना आज भी जीवित है जैत खाम बाबा जिनके विचारो को बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़ के हर कोनो में देखने को मिलता है  जिसकी वजह से आज छत्तीसगढ़ अपने बूते आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां निर्मित होने वाले जैतखाम का बी एस पी के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।  इसके लिए वे पूरे समाज को बधाई देते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यहां का जैतखाम गिरौदपुरी के समान और बराबर बनेगा । उन्होंने जैतखाम निर्माण में सहयोग के लिए  बी एस पी प्रबंधन को साधु वाद दिया।

 इस कार्यक्रम में गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष संत कुमार केसकर, राजमहन्त जवाहर लाल कौशल, राजेन्द्र महिलांग, भूषण डहरिया, रेशम लाल घृतलहरे, ममता जांगड़े, रामकुमार मारकंडे, हेम प्रकाश अनंत, रमेश चंदवानी, मंसाराम कुर्रे, गजेंद्र साए द्वारिका चंद्रवंशी नंद कुमार खरे,शांति लाल मिर्चे, सुखचन्द भास्कर त्रिलोचन डहरे, अनिल खेलवार, विजय रात्रे, समाज के  प्रमुख जन  उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन राज महंत जवाहर लाल कौशल ने किया। आभार प्रदर्शन के. एल. कोसले ने किया।



...

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता

................................

...................................