Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

नक्सल मोर्चों में शहीद 37 जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित

  धमतरी । असल बात न्यूज़।  नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद जिले के 37 पुलिस जवानों के परिजनों को  राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अ...

Also Read

 

धमतरी । असल बात न्यूज़।

 नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद जिले के 37 पुलिस जवानों के परिजनों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय में स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर द्वारा शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक आमगांव के शहीद निरीक्षक श्री विनोद कुमार ध्रुव, ग्राम बरबांधा के श्री देवनाथ नागवंशी, उपनिरीक्षक श्री कोमल साहू के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी तरह ग्राम सातबहना के प्रधान आरक्षक श्री सियाराम ध्रुव, ग्राम पदमपुर के श्री शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के श्री देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के श्री महावीर मरकाम, ग्राम-मल्हारी के श्री विरेन्द्र सोम, दानीटोला वार्ड धमतरी के श्री चंद्रशेखर रंगारी तथा ग्राम कोकड़ी के प्रधान आरक्षक श्री नकुल ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया गया। लाईनपारा नगरी के शहीद आरक्षक श्री हेमन्त सोम, पुरानी बस्ती नगरी के श्री धर्मेन्द्र साहू, गागरा के श्री संतोष कुमार नेताम, सिंगपुर (कमईपुर) के श्री राधेश्याम नागवंशी, ग्राम-सांकरा के श्री नोहरू राम नेताम, ग्राम-संबलपुर के श्री नारायण सोरी, नारधा के श्री ललित दीवान, बाजारपारा नगरी के श्री प्यारेलाल सोम, छिपली के श्री खिलावन बिसेन, ग्राम-फरसियां के श्री रतनलाल मरकाम एवं ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक श्री शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इसी तरह ग्राम-पोड़ागांव, सिहावा के शहीद आरक्षक श्री विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के श्री धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के श्री भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के श्री वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के श्री रामेश्वर ध्रुव, नगरी के श्री अमजद खान, पण्डरीपानी के श्री खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारगांव के श्री छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के श्री नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा के श्री आदित्य साहू, कौहाबाहरा के श्री निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के श्री टिकेश्वर कुमार ध्रुव तथा ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक श्री तीला राम ठाकुर और ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक श्री कैलाश नेताम के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. श्री तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया गया।

 नारायणपुर में जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान मे आज देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने पुलिस विभाग के वीर जवान जिन्होंने कार्य करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद  श्री सुबरन सिंह भण्डारी,  शहीद श्री पूरन सिंह यादव, शहीद श्री विसम्बर मेढ़िया, शहीद श्री धनीराम उसेण्डी, शहीद श्री सुखचंद साहू, शहीद श्री महेन्द्र सिंह परिहार, शहीद श्री मंगतूराम पोटाई, शहीद श्री फिरतूराम बड़दा, शहीद श्री बलीराम पोटाई, शहीद श्री जुगब्बीर चुरेन्द्र, शहीद श्री समारू राम बट्टी, शहीद श्री दानसाय शोरी, शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी, शहीद श्री पूरन सिंह पोटाई, शहीद श्री भुवनेश्वर मण्डावी, शहीद श्री संतोष मरकाम, शहीद श्री देवनाथ पुजारी और शहीद श्री राजूराम नेताम, शहीद श्री संतुराम, शहीद श्री कनेर उसेण्डी, शहीद श्री जयलाल उईके, शहीद श्री विजय पटेल, शहीद श्री कालेन्द्र प्रसाद, शहीद श्री कमल मंडावी और शहीद श्री देवकरण के परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने शहीदों के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम के अलावा कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, कमांडंेट 16वीं बटालियन श्री जितेन्द्र शुक्ल, आईटीबीपी के कमाडेंट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्रकार, के अलावा एसडीएम श्री दिनेष कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरीषंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेष सिन्हा, रामसिंह सोरी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।