कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार की भरपूर खुराक देने के निर्देश


बेमेतरा । असल बात न्यूज़।

छ.ग.महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर की संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा ने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान बच्चों के वजन तथा ऊंचाई माप का जायजा लिया और कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार की भरपूर खुराक देने के निर्देश दिए। उन्होने शिशुवती तथा गर्भवती महिलाओं से बात कर बच्चों को मिल रहे पोषण आहार के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। प्रदेश में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक आ.बा केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बेमेतरा जिला में भी जिले के 1079 आ.बा. केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का बजन, ऊंचाई लेकर बच्चों में कुपोषण का स्तर ज्ञात किया जा रहा है तथा किशोरी बालिकाओ (11-18 वर्ष) का टेस्ट कराया जाकर एनीमिया का स्तर जाँचा जा रहा है। महिला बाल विकास के संचालक तथा उप संचालक श्रीमती श्रुति नेलकर द्वारा बेमेतरा में चल रहे वजन त्यौहार का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बाल विकास परियोजना बेमेतरा के चोरभट्टी में आंगनबाड़ी का भ्रमण किया गया तथा कार्यकर्ता लिये गये वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन किया गया। उनके द्वारा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक को हिदायत दिया गया कि सभी बच्चो का त्रुटिरहित वजन लंे तथा निर्देशानुसार दो वर्ष के उपर के बच्चो का बजन अनिवार्यतः साल्टर से लिया जाये। इसी तरह संचालक द्वारा शहरी क्षेत्र में संचालित वार्ड के आ.बा. में भ्रमण किया गया तथा उनके द्वारा लिये जा रहे बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का पुनः सत्यापन किया गया। उल्लेखीय है कि विभाग द्वारा इस तरह वजन-त्यौहार का आयोजन कर बच्चों मे एवं किशोरी बालिकाओं के कुपोषण एवं एनीमिया का पता लगाया जाता है। जिससे विभाग को उक्त अनुरूप कार्ययोजना बनाने में सुविधा होती है।