Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मास्क पर भिलाई निगम का अभियान

  - बिना मास्क लगाए घर से निकलने वालों पर निगम ने लगाया जुर्माना, 61 लोगों से 5970 रुपए वसूला गया अर्थदंड - कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव क...

Also Read

 

-बिना मास्क लगाए घर से निकलने वालों पर निगम ने लगाया जुर्माना, 61 लोगों से 5970 रुपए वसूला गया अर्थदंड

- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना है जरूरी


भिलाईनगर । असल बात न्यूज।

 नगर पालिक निगम भिलाई प्रशासन ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई  आज से तेज कर दी है!  मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूल किया गया! कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

  कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगमायुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने covid protocol का नियमित रूप से पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य तरीके से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही की। निगम की टीम बाजार क्षेत्र, दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौक-चौराहो का निरीक्षण करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। ।

  निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 61 लोगों से मास्क नहीं पहनने वालों से आज 5970 रुपए अर्थदंड वसूला गया। निगम प्रशासन ने आम लोगों से  चेहरे पर मास्क लगाकर ही घरों से निकलने और अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है

। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घर के बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन बहुत से लोग नियमों को ताक पर रखकर बिना मास्क के घर से बाहर निकलने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे है ऐसे में संक्रमण एक दूसरे में फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु निगम के जोन कार्यालयों की टीम निगम क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर जहां पर अधिक से अधिक लोगों का आवागमन या जमवाड़ा होता है ऐसे स्थानों पर भी कार्यवाही कर रही हैं। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है!

*शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में हुई सबसे ज्यादा करवाई, 25 लोगों से वसूला गया अर्थदंड* मास्क नहीं लगाने के कारण जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र में 11 लोगों से 1080, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 17 लोगों से 1700, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 08 लोगों से 800, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में 25 लोगों से 2390 रूपए अर्थदंड वसूल किया गया। इस प्रकार आज अलग-अलग क्षेत्रों में 61 लोगों से 5970 रुपए जुर्माना वसूल किया गया!