Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दो वर्षो से फरार धोखाधड़ी के दो आरोपियों को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार, थाना उतई पुलिस की कार्यवाही

  *आरोपी डील्स जेड हब कंपनी के  संचालक, लोक लूभावन स्कीम बताकर करते हैं ठगी  *सीआईएसएफ के कर्मचारी को लॉटरी का लालच देकर की गई थी धोखाधड़ी  ...

Also Read

 


*आरोपी डील्स जेड हब कंपनी के  संचालक, लोक लूभावन स्कीम बताकर करते हैं ठगी

 *सीआईएसएफ के कर्मचारी को लॉटरी का लालच देकर की गई थी धोखाधड़ी

 *पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर थाना उतई की टीम गठित कर भेजी गई थी दिल्ली, साइबर सेल के सहयोग से टीम ने दोनों आरोपियों को किया दिल्ली से गिरफ्तार

उतई, दुर्ग। असल बात न्यूज।

मामले में प्रवीण चौधरी पिता दलसंग चौधरी उम्र 32 वर्ष सीआईएसएफ के द्वारा थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि डील्स जेड हब नामक एक ई कॉमर्स कंपनी द्वारा लोकलुभावन स्कीम बता कर काल कर अलग-अलग समय से विभिन्न खातों में कंपनी के संचालकों द्वारा प्रार्थी से लगभग ₹570000 की धोखाधड़ी की गई।

थाना उतई पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी विगत 2 वर्षो से फरार थे जिसे की थाना उतई की टीम द्वारा दिल्ली जाकर साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया 

आरोपियों का नाम  रितेश कौशल पिता रामचंद्र कौशल उम्र 32 वर्ष खाद्य कॉलोनी जैतपुर कालिंदी दिल्ली और महेश कुमार पिता किशन सिंह उम्र 30 साल सुभाष पार्क शाहदरा उत्तर पूर्व दिल्ली बताया है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्री अनंत साहू तथा एसडीओपी पाटन श्री आकाश राव गिरेपुंजे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पांडे द्वारा उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिल्ली जाकर   आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया.।