धमतरी । असल बात न्यूज़।

 राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) आगामी 09 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। प्राचार्यऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद ने बताया कि एससीव्हीटी पाठ्यक्रम के तहत प्रवेशित सत्र अगत 2018 द्विवर्षीय व्यवसायअगस्त 2019 प्रवेशित एक वर्षीय व छः माही व्यवसाय नियमित पात्र प्रशिक्षणार्थी एवं पूरक पात्र प्रशिक्षणार्थीजिनके प्रयास शेष हैंउक्त परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

            इसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद में व्यवसाय फिटर सत्र 2004-06, 2005-07, 2006-08, 2008-10, 2011-13, 2013-15, 2014-2016 एवं 2016-18 के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को एनटीसी प्रदान किया जाना है। एनटीसी में त्रुटिरहित आवश्यक प्रविष्टियों के लिए प्रशिक्षणार्थियां का नामपिता का नाममाता का नाम तथा जन्म तिथि अंकित करने के लिए प्रशिक्षण शाखा में दसवीं एवं व्यवसाय फिटर की अंकसूची की छायाप्रति जमा करने कहा गया है। इसके अलावा व्यवसाय आईटीबीबीबीटी (सीओई-सेंटर ऑफ एक्सिलेंस) सत्र 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016 एवं 2017 के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को एनटीसी प्रदान किया जाना है। एनटीसी में त्रुटिरहित आवश्यक प्रविष्टियों के लिए प्रशिक्षणार्थियां का नामपिता का नाममाता का नाम तथा जन्म तिथि अंकित करने के लिए प्रशिक्षण शाखा में दसवीं एवं व्यवसाय आईटीबीबीबीटी की अंकसूची की छायाप्रति जमा करने कहा गया है।