Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों के लिए शैक्षणिक अभ्यास विषय पर वेबिनार काफी फायदेमंद साबित हुई

  भिलाई। असल बात न्यूज। एमजीएम समूह के विद्यालय, सेंट थॉमस मिशन तथा कलकत्ता डायोसिस के इंडियन ओर्थोडोक्स चर्च के भिलाई मुख्यालय के तत्वावधान...

Also Read

 


भिलाई। असल बात न्यूज।

एमजीएम समूह के विद्यालय, सेंट थॉमस मिशन तथा कलकत्ता डायोसिस के इंडियन ओर्थोडोक्स चर्च के भिलाई मुख्यालय के तत्वावधान में मेट्रोपोलिटन कलकत्ता डायोसिस एवं एमजीएम समूह की संस्थाओं के अध्यक्ष  डॉ जोसेफ मार डायनोशियस के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों के लिए शैक्षणिक अभ्यास विषय पर वेबिनार की श्रृंखला का आयोजन कर रहा है|  इसी कड़ी मेे शिक्षा विज्ञान की आधुनिक तकनीकें एवं अनुदेशात्मक रणनीति विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें डॉ. मरियम्मा मैथ्यू, प्राचार्य, पीट मेमोरियल ट्रेनिंग कॉलेज मवेलिकरा केरल मुख्य वक्ता थे।

कार्यक्रम का शिक्षा अधिकारी रेवेरेंट फादर डॉ जोशी वर्घिस की आरंभिक प्रस्तावना के पश्चात् कार्यक्रम एमजीएम राउरकेला उड़ीसा के प्राचार्य रेवरेंट फादर डेनियल वर्घिस के सकारात्मक एवं प्रेरक उद्बोधन के साथ शुभारंभ हुआ| इस वेबिनार में 190 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं वेबिनार को ज्ञानवर्धक सकारात्मक उपयोगी बनाया| यह वेबिनार प्राध्यापकों के लिए 11 राज्यों में खुला था जिसमें मध्यप्रदेश से लेकर नागालैंड तक की एमजीएम समूह की सभी संस्थाएं सम्मिलित थी|

 कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बहुत ही मुखर प्रकृति की थी| उन्होंने शिक्षक एक व्यवहार प्रबंधक के रूप में बहुत ही कमाल का कार्यक्रम प्रस्तुत किया क्योंकि वे कक्षा को रुचिकर स्थान बनाने में पूर्णतः सक्षम हैं| उन्होंने शिक्षा विज्ञान के अधिष्टापन एवं वियोजक अवधारणा के बारे में आपने विचार साझा किये| उन्होंने वर्तमान समय में मल्टीमिडिया के माध्यम से कक्षा को रोचक बनाने पर जोर दिया| उन्होंने हम सभी को शिक्षा विज्ञान की केन्द्रीय मानक विधियों एवं  मन मानचित्रण के बारे में जानकारी प्रदान की|

वेबिनार से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई| अधिकांश प्रतिभागी प्राध्यापकों ने मुख्य वक्ता के ज्ञान एवं बुद्दिमत्ता तथा शंकाओं की समाधान करने की योग्यता की सराहना की| कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किया गया ज्ञान से नहीं पढने एवं पुनः पढ़ने के जैसे कई उपायों एवं अवधारणा समझने में सहायता मिली| एमजीएम समूह की संस्थाओं द्वारा आयोजित इस ज्ञानवर्धक एवं जानकारीपूर्ण कार्यकम के प्रयासों की सभी ने सराहना की|