Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में शीघ्र दी जाएगी अनुकंपा नियुक्ति

 सहकारी बैंक के बोर्ड की बैठक में छह अनुकंपा नियुक्ति को स्वीकृति -तीन दिवंगत कर्मचारियों के परिवारजनों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता स...

Also Read

 सहकारी बैंक के बोर्ड की बैठक में छह अनुकंपा नियुक्ति को स्वीकृति

-तीन दिवंगत कर्मचारियों के परिवारजनों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

दुर्ग । असल बात न्यूज़।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में covid अथवा अन्य स्वास्थ्य कारणों से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी।बैंक के संचालक मंडल की  प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर दुर्ग डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में  हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। वही दिवंगत तीन कर्मचारियों के परिवारजनों को भी पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। 

संचालक मंडल ने सबसे पहला निर्णय कोविड एवं अन्य स्वास्थ्यगत परेशानियों की वजह से दिवंगत छह कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का लिया। कलेक्टर ने इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ पूरी करने निर्देश दिये हैं। इसके साथ  दिवंगत तीन कर्मचारियों के परिवारजनों को भी पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही पाँच सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपादान भुगतान की स्वीकृति भी की गई। कलेक्टर ने कहा कि अपने उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना बैंक की पहली प्राथमिकता है। इसके अनुरूप आगे भी कार्य करते रहें।

 बैठक में  मिलयोर बारा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एवं  विनोद बुनकर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग तथा  पंकज सोढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। 

*मोबाइल बैंकिंग की सुविधाओं को निरंतर मजबूत करने दिये निर्देश-* बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए बैंक मोबाइल बैंकिंग की जितनी उपयोगी सुविधाएं हैं सभी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाए। मोबाइल बैंकिंग की मजबूत सुविधा से उपभोक्ता बैंक सेवाओं की ओर आकर्षित होते हैं। बैंक को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता की जरूरतों के मुताबिक अपडेट करें। उन्होंने खरीफ के सीजन के मुताबिक व्यवस्था की निरंतर मानिटरिंग के निर्देश भी दिये।

*अहिवारा  धमधा  में नवीन भवन बनेंगे-* अहिवारा/धमधा के लिए बैठक में नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी। किसान क्रेडिट कार्डधारी सदस्यों के लिए निर्धारित फसल ऋण साख सीमा निर्धारण की पुष्टि की गई। बैंक की शाखावार अमानतों की समीक्षा तरल संपत्तियों की समीक्षा, ऋण वसूली एवं रबी ऋण वितरण की समीक्षा, बैंक के एन.पी.ए. ऋणों की मार्च 2021 की स्थिति में समीक्षा की गई।  वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु सांविधिक अंकेक्षक की नियुक्ति की गई, जमा सावधि/बचत अमानतों पर ब्याज दरों का पुनरीक्षण किया गया। बैंक द्वारा विभिन्न मदों में की गयी निवेश की समीक्षा की गयी। 

*इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्तिः-* लिपिक पद के लिए श्री श्री धनंजय कुमार मारकण्डे, श्री चेतन सिन्हा, श्री सतीश कुमार को नियुक्ति के लिए स्वीकृति दी गई। इसी तरह श्रीमती ईश्वरीबाई पडोटी, श्री चुलेश्वर ठाकुर, श्री भीमेन्द्र देशमुख को भृत्य पद में नियुक्ति के लिए स्वीकृति दी गई।