Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कोरोना से लडाई में कान्यकुब्ज समाज भी जुड़ा, सहयोग और जागरूकता की मिसाल

   भिलाई। असल बात न्यूज। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, सेक्टर-1, भिलाई-दुर्ग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना -19 से लडाई लडने में कमर कस ली है...

Also Read

  

भिलाई। असल बात न्यूज।

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, सेक्टर-1, भिलाई-दुर्ग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना -19 से लडाई लडने में कमर कस ली हैं। कोरोना पीडितों के सहायतार्थ अनेक प्रयासों के साथ-साथ जागरूकता और जरूरत मंदों की मदद निरंतर की जा रही हैं। 


फ्री कोविड टेस्ट शिविर

 कान्यकुब्ज सामाजिक चेतनामंच द्वारा माननीय विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी के सहयोग से विगत दिनों से निरंतर सेक्टर-1 स्थित मानव आश्रम में निःशुल्क कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह निरंतर जारी है और प्रातः समय 11:30 बजे से जिला प्रशासन एंव नगर निगम भिलाई के माध्यम से *सेक्टर 1 मानव *आश्रम* A मार्केट के पास *  निः शुल्क कोरोना टेस्ट शिविर लगाया जा रहा है जिनको भी कोरोना का एंटीजन टेस्ट करवाना है। वो इस नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते  है ।

प्रमोद प्रभाकर -94255 56077

आशीष यादव - 8871210001

मेशांक मिश्रा- 93409 52697

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर -1 भवन में कोरोना का एंटीजन टेस्टिंग शिविर विगत 8 मई से आयोजित किया गया है । जिसमें अभी तक 200 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से अपना टेस्ट करवा कर लाभ उठाया हैं।

आज भी टेस्ट होगा

कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा ने नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि कल 13 मई को भी प्रातः 11.00 बजे से निःशुल्क कोरोना टेस्ट किया जायेगा।


*कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था*

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग, सेक्टर -1 ने कोविड-19 के चलते अपने सभी जरूरतमंद सदस्यों के लिए नि:शुल्क भोजन की घर पहुंच व्यवस्था प्रदान कर रहा है ।

प्रारंभ की गई इस व्यवस्था में मंच के कुछ सदस्यों ने आर्थिक मदद भी प्रदान की है। संगठन के जरुरत मंद सदस्यों को कोविड के दौरान घर जैसा शुद्ध शाकाहारी सुपाच्य भोजन बना कर पीडितों के घर में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसके लिये मंच के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है :-

 *श्री संतोष दीक्षित* 9425238883

 *श्री रविंद्र मिश्रा* 9407985922

*श्रीमती वंदना पांडे* 8770652517

*श्री संजय बाजपाई* 9981892570

 *श्री राकेश शुक्ला* 9827159298

*श्री मनोज तिवारी* 9827190544

*श्री सी.के.तिवारी* 9407986126

*श्री सोमेश त्रिवेदी* 7000447070 से फोन पर संपर्क कर भोजन मंगवा सकते हैं। जो सदस्य इस पुनीत कार्य में स्वेच्छानुदान देने की सद्इच्छा रखते हैं उनका सहर्ष स्वागत करती है।

*दवा पहुंचाने के लिए निःशुल्क व्यवस्था*

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतनामंच द्वारा कोविड पीड़ित समाज के सदस्यों  को भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकता होने पर दवाई की किट (रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रारंभिक दवा डाक्टर के निर्देशानुसार दी जाने वाली) भी जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध करा दी जाएगी। 


*चिकित्सकीय सुविधा* 

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के समन्वित प्रयासों से समाज को सहयोग प्रदान करने हेतु तीन डाक्टर ने फोन पर निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने हेतु अपनी स्वीकृती दी हैं। जिनकी उपलब्धता निम्नानुसार रहेगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 के सेवानिवृत्त प्रख्यात चिकित्सक डॉ. रवि शुक्ला (भिलाई) समय संध्या 6:00 बजे से 8:00 बजे तक नंबर 8827660666 समाज के सदस्यों को  (निशुल्क) करोना पेशेंट को आन लाइन परामर्श देते है ।

*डॉ. अनुराग दीक्षित* जिनका mobile no. 9893614567 है वे दोपहर को 11:00 से 2:00 तक गांधी चौक सदर बाजार, दुर्ग में तथा रिसाली मार्केट, भिलाई में पारख ज्वेलर्स के बाजू में शाम 6:00 बजे से करोना पेशेंट को भी अपनी क्लीनिक में सशुल्क देखते हैं ।

*डा. राकेश धीर (हैदराबाद)* संध्या 6:00 बजे से 8:00 बजे तक मोबाइल नंबर 93475642 66 (सशुल्क 500/-) के साथ आन लाइन करोना पेशेंट को देखते हैं।

*सजगता और जागरूकता के प्रयास*

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के *अध्यक्ष* श्री *आशीष* *मिश्रा* ने बताया कि उपरोक्त कार्यो को समाज के समस्त सदस्यों और कार्यकारिणी के सहयोग से ही किया जा सका हैं। समाज की कार्यकारिणी के सदस्यों और खास तौर पर युवा सदस्यों द्वारा कोरोना के प्रति सजगता और जागरूकता के कार्य भी किये जा रहे हैं। मास्क पहनने, 6 फिट की शारीरिक दूरी बनाना, समय-समय पर हाथों की साबुन से सफाई, सेनेटाईजेशन, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना एवं खासना, सार्वजनिक स्थानों को बिना स्पर्श किये कार्य करना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी हैं। साथ ही निःशुल्क सेनेटाईजर, मास्क का वितरण भी किया जा रहा हैं। 

अन्य शहरों में भी निरंतर प्रयास

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अन्य शहरी इकाइयों के सदस्यों द्वारा देश के अन्य शहरों में भी व्यापक पैमाने पर कोरोना से लडाई में शासन और प्रशासन का साथ देते हुए सहयोग और मदद का कार्य किया जा रहा हैं। भिलाई-दुर्ग के साथ राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की सभी संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से भी निरंतर सहयोग के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।