बिना डाॅक्टरी पर्ची के दवाई विक्रय नहीं करेंगे दवा दुकान संचालक

धमतरी । असल बात न्यूज।

जिले के कुछ क्षेत्रों में बिना योग्यता के झोला छाप डाॅक्टरों द्वारा कोरोना संक्रमण संबंधी दवाइयां लेने की सलाह लोगों को दी जा रही है, जो कि पूरी तरह अवैधानिक है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जय प्रकाश मौर्य ने जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर अधिकारियों को कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

 जिले में संचालित सभी क्वैक/झोलाछाप डाॅक्टरों पर कड़ी निगाह रखने का जिम्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और सहायक नियंत्रक खाद्य और औषधि नियंत्रण को सौंपा है। उन्होंने स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल को ऐसे झोलाछाप डाॅक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने दवा दुकान संचालकों को भी कड़े शब्दों में निर्देशित किया है कि बिना डाॅक्टरी पर्ची के किसी भी व्यक्ति को दवा का विक्रय नहीं किया जाए।