Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

प्रदेश बैडमिंटन संघ की स्पेशल सामान्य सभा

  रायपुर ।असल बात न्यूज़। Chhattisgarh प्रदेश बैडमिंटन संघ की  स्पेशल सामान्य सभा की  बैठक आज होटल वेंनिंगटन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में छग...

Also Read

 

रायपुर ।असल बात न्यूज़।

Chhattisgarh प्रदेश बैडमिंटन संघ की  स्पेशल सामान्य सभा की  बैठक आज होटल वेंनिंगटन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में छग प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने आमन्त्रित की थी जिसमे प्रदेश के सभी स्थानों से कार्यकारिणी के सदस्य जूम मीटिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए   जिसमे छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे संजय मिश्रा ने बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिल धगत जो कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे है,ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया अतः प्रदेश बैडमिंटन संघ का नया अध्यक्ष चुना जाना प्रस्तावित है अध्यक्ष पद हेतु पूर्व अध्यक्ष अखिल धगत ने ही   अनवर ढेबर का नाम प्रस्तावित किया जिसे संघ के महासचिव संजय मिश्रा एवम  कोषाध्यक्ष संजय भंसाली ने अनुमोदन किया साथ ही उपस्थितसभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से अनवर ढेबर का नाम पर अपनी सहमति प्रदान की साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अध्यक्ष एवम महासचिव को अपनी नई कार्यकारिणी गठन करने हेतु अधिकृत किया 

ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने अपने उदबोधन में कहा के श्री अनवर ढेबर के नेतृत्व में प्रदेश में बैडमिंटन एक नए आयाम को छुएगा साथ ही प्रदेश में बैडमिंटन खेल हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगी 

अपने पहले अध्यक्षीय उदबोधन में अनवर ढेबर ने कहा के वे प्रदेश का नाम बैडमिंटन के खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने हेतु कृतसंकल्पित है एवम भविष्य में मेरी पहचान बैडमिंटन के क्षेत्र में मेरे कार्यो से ही होगी ऐसी मैं कामना करता हु बैठक के अंत मे संघ के कोषाध्यक्ष संजय भंसाली ने आभार प्रदर्शन किया

इस बैठक में जूम  के माध्यम से गिरीश अग्रवाल रायपुर ,अकरम खान रायगढ़ ,विनय रंजन बलौदाबाजार, जे पी श्रीवास्तव कोरिया,संगीत राजगोपालन दुर्ग,दीपंकर भिलाई, कविता दीक्षित रायपुर,बृजेश अग्रवाल जांजगीर,पी के तरफदार बिलासपुर, अमलेंदु दंतेवाड़ा, रूपेश कश्यप बालोद ,जयंत देवांगन दुर्ग उपस्थित थे।