Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के करण मुख्य प्रहरी और तीन प्रहरी निलंबित

  गृह एवं जेल मंत्री  ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई फरार कैदियों में से तीन पुनः गिरफ्तार, दो की तलाश जारी रायपुर, । असल बा...

Also Read

 

गृह एवं जेल मंत्री  ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

फरार कैदियों में से तीन पुनः गिरफ्तार, दो की तलाश जारी


रायपुर, । असल बात न्यूज़।

महासमुंद जिला जेल से दीवाल फांदकर 5 कैदियों के फरार होने के मामले में  कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के  आरोप मेे मुख्य प्रहरी सहित तीन प्रहरी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। वही   फरार कैदियों में से तीन  गिरफ्तार कर लिए गए हैं, दो की तलाश जारी है।

मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आज जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि सी.सी.टी.व्ही फूटेज एवं उत्पन्न परिस्थिति के आधार पर 6 मई 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तैनात मुख्य प्रहरी श्री राजकुमार त्रिपाठी और प्रहरी श्री गणेश कुमार एक्का, श्री भरतलाल सेन एवं श्री सुखीराम कोसले को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

जेल मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि जिला जेल महासमुंद में परिरूद्ध पांच विचाराधीन बंदी धनसाय उम्र 33 वर्ष, डमरूधर उम्र 24 वर्ष, राहुल उम्र 22 वर्ष, दौलत उम्र 23 वर्ष एवं करन उम्र 21 वर्ष विभिन्न धाराओं के तहत जेल में परिरूद्ध थे। ये पांचों कैदी लगभग अपरान्ह 3 से 3.30 बजे बैरक नम्बर 5 से लगे दीवार में दो बंदियों के उपर एक बंदी चढ़कर टयूब राड की पट्टी के सहारे एक गमछा एवं एक शॉल को जोड़कर हुक को सोलर फ्रेंसिंग वायर के क्लेम्प में फंसाया तथा उसके सहारे पांचों बंदी बारी-बारी से चढ़कर जेल से फरार हो गए। फरार पांच बंदियों में से तीन बंदी डमरूधर, दौलत एवं करन को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है। दो बंदियों धनसाय एवं राहुल की तलाश जारी है।