Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

25 मई और 26 मई को धमधा के गांव-गांव लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, धमधा प्लान अंतर्गत कोविड संक्रमण को नीचे लाने होंगे गहन प्रयास

  - शिविरोें के पूर्व व्यापक मुनादी और चिन्हांकन भी होगा दुर्ग । असल बात न्यूज़। कोविड संक्रमण के पूरी तरह रोकथाम के लिए अपनाए गए धमधा मॉडल ...

Also Read

 

- शिविरोें के पूर्व व्यापक मुनादी और चिन्हांकन भी होगा

दुर्ग । असल बात न्यूज़।

कोविड संक्रमण के पूरी तरह रोकथाम के लिए अपनाए गए धमधा मॉडल अंतर्गत व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का प्लान किया गया है। इन शिविरों के पूर्व व्यापक रूप से सर्विलेंस का कार्य हो रहा है। इनमें चिन्हांकित लोगों को स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जा रहा है जहां व्यापक जांच की सुविधा है।

 एसडीएम  ब्रजेश क्षत्रिय ने बताया कि शिविरों का प्लान कर लिया गया है। व्यापक मुनादी भी कराई गई है। गांव में ही जांच हो जाने से आरंभिक समय मे ही केसेस को चिन्हांकित करने में मदद मिलेगी। विकसखंड धमधा के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर एवं कोविड-19 तहत सैंपलिंग का कार्य 25 मई और 26 मई करने हेतु सेक्टर सुपरवाइजर को आदेश दिया गया है। 

शिविर स्थल ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी होगा और समय प्रातः 10ः30 से 2ः00 बजे तक होगा।  25 मई को ग्राम भरनी, ग्राम घोटवानी, ग्राम अहेरी, ग्राम रूहा ,ग्राम मलपुरिकला, ग्राम अहेरी, ग्राम डोमा, ग्राम अछोटी बाड़ी और ग्राम नंदिनीखुदनी में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 26 मई को ग्राम परसबोड, ग्राम भाठाकोकड़ी, ग्राम धिकुड़िया, ग्राम बागडुमर, ग्राम सिलतरा, ग्राम कपसदा और ग्राम पोटिया में आयोजित की गई है।