Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

देश में लौह अयस्क का 227 लाख टन उत्पादन

  नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज । छत्तीसगढ़ राज्य से कितनी बड़ी मात्रा में हीरो की चोरी होती जा रही है लेकिन पूरे देश में हीरे और सोने...

Also Read

 


नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज
छत्तीसगढ़ राज्य से कितनी बड़ी मात्रा में हीरो की चोरी होती जा रही है लेकिन पूरे देश में हीरे और सोने का का उत्पादन बहुत कम है। छत्तीसगढ़ से निकल रहे हीरे की राष्ट्रीय स्तर पर गणना की जा रही है अथवा नहीं, लेकिन देश में हीरे और सोने का उत्पादन काफी कम है। देश में हीरे का मार्च महीने में सिर्फ 34 कैरेट  उत्पादन हुआ है।

      मार्च, 2021 माह (आधार वर्ष: 2011-12=100) हेतु खनन एवं उत्‍खनन क्षेत्र के खनिज उत्‍पादन का सूचकांक 139.0 था, जो मार्च, 2020 के स्तर की तुलना में 6.1% अधिक था । अप्रैल- मार्च, 2020-21 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की तत्‍समान अवधि की तुलना में (-) 7.8 प्रतिशत रही।

 

      मार्च, 2021 में महत्‍वपूर्ण खनिजों के उत्‍पादनस्‍तर थे : कोयला 960 लाख टन, लिग्नाइट 52 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपभुक्‍त) 2612 मिलियन क्‍यू.मी., पेट्रोलियम (कच्‍चा) 26 लाख टन, बाक्‍साइट 2103 हजार टन, क्रोमाइट 601 हजार टन, ताम्र सान्‍द्र 11 हजार टन, स्‍वर्ण 148 कि.ग्राम, लोह अयस्‍क 227 लाख टन, सीसा सान्‍द्र 41 हजार टन, मैंगनीज अयस्‍क 331 हजार टन, जस्‍त सान्‍द्र 164 हजार टन, चूनापत्‍थर 391 लाख टन, फॉस्फोराइट 124 हजार टन, मैग्नेसाइट 12 हजार टन एवं हीरा 34 कैरेट ।

 

मार्च, 2020 की तुलना में मार्च, 2021 के दौरान सकारात्‍मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्‍वपूर्ण खनिज उत्‍पादन में शामिल हैं:- मैंगनीज अयस्‍क (80.1%), सीसा सान्‍द्र (74.9%), फास्‍फोराइट (57.0%), ताम्र सान्‍द्र (50.2%), क्रोमाइट (45.8%), चूनापत्‍थर (45.6%), मैग्नेसाइट (44.9%), जस्‍त सान्‍द्र (43.2%), बाक्‍साइट (33.4%), लिग्‍नाइट (25.3%), लोह अयस्‍क (13.7%), प्राकृतिक गैस (उपभुक्‍त) (12.2%),एवं कोयला (0.2%)। नकारात्‍मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्‍य महत्‍वपूर्ण खनिज उत्‍पादन हैं:- स्‍वर्ण [(-) 2.6%],  पेट्रोलियम (कच्‍चा) [(-) 3.1%],  एवं हीरा [(-) 98.9%]।