Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कोरोना पर देश भर से विभिन्न रिपोर्ट, भारत के सक्रिय मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट

    लगातार दूसरे दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी की संख्या अधिक रही भारत का कुल टीकाकरण कवरेज  17.5  करोड़ से अधिक अभी तक  18-44  ...

Also Read

 


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003QQD9.jpg

 



  • लगातार दूसरे दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी की संख्या अधिक रही
  • भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 17.5 करोड़ से अधिक
  • अभी तक 18-44 वर्ष के आयु समूह के 30 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाये गए
  • राष्ट्रीय रिकवरी दर 83.04 प्रतिशत है।
  • राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.09 प्रतिशत है


पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली की 1.5 लाख इकाइयों की खरीद को अनुमति 

पीएम केयर्स फंड ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा 322.5 करोड़ रुपये की लागत से विकसित 'ऑक्सीकेयरप्रणाली की 1,50,000 इकाइयों की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की है। ऑक्सीकेयर एक एसपीओ आधारित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली है जो महसूस किए गए एसपीओ 2 के स्तर के आधार पर रोगियों को दी जा रही ऑक्सीजन को नियंत्रित करती है। इस मंजूरी के तहत नॉन रिब्रीदर मास्क के साथ 1,00,000 मैनुअल और 50,000 ऑटोमैटिक ऑक्सीकेयर प्रणालियां खरीदी जा रही हैं।


विश्व समुदाय से प्राप्त सहायता सामग्रियों को राज्यो तक पहुंचाया गया

राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की क्षमता बढ़ाने के लिए 9,284 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर; 7,033 ऑक्सीजन सिलेंडर; 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र; 5,933 वेंटिलेटर्स/बाई-पैप;  3.44 लाख रेमडेसिविर की खुराकें दी/भेजी गईं।


विद्युत मंत्रालय देश में ऑक्सीजन संयंत्रों को  बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहा

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर देशभर में होने से चिकित्सा जरूरतों और घर में इलाज करा रहे कोरोना रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की मांग में कई गुना वृद्धि हुई है। इसको देखते हुए विद्युत मंत्रालय ने राज्यों के इस्तेमाल में आने वाले ऑक्सीजन संयंत्रों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई ठोस और सुधारात्मक उपाय किए हैं।


सरकार ने म्यूकोरमिकोसिस से लड़ने की खातिर एम्फोटेरिसिन बी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कदम उठाए

कुछ राज्यों में अचानक से एम्फोटेरिसिन बी की मांग में वृद्धि देखी गई है। चिकित्सक कोविड-19 बीमारी के बाद होने वाली तकलीफ म्यूकोरमिकोसिस से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए यह दवा लेने की सलाह देते हैं। इसलिए भारत सरकार दवा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए निर्माताओं से बातचीत कर रही है। इस दवा के अतिरिक्त आयात और घरेलू स्तर पर इसके उत्पादन में वृद्धि के साथ आपूर्ति की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।



ऑपरेशन समुद्र सेतु II- आईएनएस तरकश मेडिकल ऑक्सीजन की खेप लेकर पहुंचा

भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किये गये कोविड राहत अभियान समुद्र सेतु II’ के एक अंग के रूप में आईएनएस तरकश लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) से भरे हुए दो क्रायोजेनिक कंटेनर (प्रत्येक में 20 मीट्रिक टन) और 230 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 12 मई, 2021 को मुंबई पहुंचा।


भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना  का covid 19 चिकित्सा आपूर्ति के लिए अथक प्रयास

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और भारतीय नौसेना (आईएन)देश में मौजूदा कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए नागरिक प्रशासन को ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए चौबीसों घंटे काम में जुटी हुई हैं। 12 मई, 2021 के शुरुआती घंटों मेंभारतीय वायुसेना के विमान ने देश के विभिन्न हिस्सों से 634 प्रयासों में 163 मीट्रिक टन क्षमता के अन्य उपकरणों के साथ 6,856 मीट्रिक टन (एमटी) क्षमता के 403 ऑक्सीजन कंटेनर्स को एयरलिफ्ट किया है।


कोविड़ -19 के खिलाफ अभियान में एमएनएस अधिकारी मजबूती से डटे

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के नर्सिंग अधिकारी स्वास्थ्य देखभाल के कामकाज से जुड़े उन पेशेवरों में से हैं जो दूसरी कोविड-19 लहर के विरुद्ध देश की मौजूदा लड़ाई में सबसे आगे हैं। कोविड-19 रोगियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सशस्त्र बलों के विभिन्न अस्पतालों में अधिकारियों को तैनात किया जाता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा दिल्लीलखनऊअहमदाबादवाराणसी और पटना में नए जुटाए गए कोविड-19 अस्पतालों के लिए 294 एमएनएस अधिकारियों को जुटाया जा रहा है ।


महाराष्ट्र: राज्य सरकार के द्वारा 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को दी जाने वाली सभी कोवैक्सीन स्टॉक को 45 साल से अधिक आयुवर्ग वालों के टीके की दूसरी खुराक के लिए इस्तेमाल करने के निर्देश के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा है कि वो कम आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कोविशील्ड के साथ जारी रखेगी। संभावना है कि बीएमसी आने वाले हफ्ते में कुछ दिन सिर्फ वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए आरक्षित रखेगी। महाराष्ट्र के ऑक्सीजन मॉडल की पूरे देश में सराहना की जा रही है। राज्य प्रशासन इस मॉडल का मध्य अप्रैल से पालन कर रहा है और नतीजे के रूप में राज्य के पास चिकित्सीय इस्तेमाल के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन है।

गुजरात: गुजरात सरकार नें मंगलवार को राज्य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू बढ़ा दिया है। रात्रि कर्फ्यू जो कि गुजरात के 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगता हैको एक और हफ्ते के लिये 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। बीते दिन गुजरात में कोविड के 10,990 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 15198 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गये। सबसे ज्यादा 3059 नये मामले अहमदाबाद से दर्ज किये गयेजबकि सूरत में 790 नये मामले दर्ज हुए। इसी बीच अब तक करीब 37 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल चुकी है। राज्य में कल 2,18,513 लोगों को टीका लगाया गया। 

राजस्थान: मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिलीजब राज्य ने एक दिन में 16080 मामले दर्ज किये। ये आंकड़ा पिछले दो लगातार दिनों में 16,487 और 17,921 मामलों का था। हालांकि एक दिन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गयीजो कि राज्य में अब तक दर्ज हुई किसी एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में बढ़त जारी है और अब वो बढ़कर 2,05,730 पर पहुंच गये हैं। राज्य सरकार ने मंगलवार को निजी अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के इलाज के लिये शुल्क तय कर दिये हैं। अस्पतालों में मरीजों की भर्ती प्रकिया को सरल एवं कारगर बनाने के लिये चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर से नागरिकों की कोविड से जुड़ी पूछताछ के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया हैऔर राज्य एवं जिला स्तरीय वॉर रूम से गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने और एंबुलैंस मुहैया कराने को कहा है।

 

मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश में मंगलवार को 9754 नये कोविड-19 मामले और 94 मौतें दर्ज हुईं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,91,232 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 6595 पर पहुंच गयी। बीते 24 घंटे में कुल 9517 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गयेजिससे मध्य प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,73,271 पर पहुंच गयी। संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को जगह देने के लिये राज्य सरकार ने जस्टिस तनखा मेमोरियल स्पेशल स्कूल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया है। कोविड-19 आइसोलेशन अस्पताल में 40 बेड होंगे जिसमें उन मरीजों को भर्ती किया जायेगा जिन्हें होम-आइसोलेशन से ज्यादा देखभाल की जरूरत है।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अब गिरावट की ओर है। संक्रमण की दर में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज हुई है और कोविड की वजह से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। राज्य में ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता भी बढ़ी हैऔर हर श्रेणी में टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोविड समर्पित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में कुल 31295 बेड हैंजिसमें 2953 आईसीयू1570 एचडीयू और 9954 ऑक्सीजन बेड हैंऔर वर्तमान में 11,719 साधारण बेड6 हजार 284 ऑक्सीजन बेड684 एचडीयू783 आईसीयू और 297 वेंटिलेटर खाली हैं।

गोवा: गोवा सरकार गोवा मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन आपूर्ति को बढ़ाने के लिए ड्यूरा सिलेंडर स्थापित करने की योजना बना रही है। दबावीकृत गैस की जगह एलएमओ भरे जाने की वजह से इसमें से हर एक सिलेंडर की क्षमता 28 जंबों सिलेंडर के बराबर है। गोवा सरकार ने अगले आदेश तक राज्य में सामान की आपूर्ति के लिए आने वाले मालवाहक वाहनों में 2 चालक और एक सहायक के लिये कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र रखने की आवश्यकता को खत्म कर दिया है। हालांकि इन लोगों की ये देखने के लिये कि उनमें कोई लक्षण तो नहीं दिख रहेथर्मल गन के द्वारा जांच की जायेगी। अगर उनमें कोई लक्षण दिखते हैं तो उन्हें गोवा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

केरल: राज्य में लॉकडाउन के निर्देशों को संशोधित किया गया है। सरकार ने अन्य राज्यों से केरल में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिये। ईद-उल-फितर को देखते हुये मीट की दुकानों को होम डिलीवरी के लिये रात 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गयी है। बैंक एवम अन्य वित्तीय संस्थान शनिवार को बंद रहेंगे। नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को उनके क्षेत्र में होने वाली कोविड रोकथाम गतिविधियों में नियुक्त करने पर सरकार विचार कर रही है। यह कदम कोविड संक्रमण में तेज उछाल की वजह से है। केरल में मंगलवार को 37290 नये कोविड मामले दर्ज किये गये। फिलहाल प्रदेश में 4,23,957 सक्रिय मामले हैं। टीपीआर 26.77 प्रतिशत है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,958 पर पहुंच गयी। इस बीच राज्य में कुल मिलाकर 81,72,453 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 62,49,949 पहली खुराक और 19,22,504 दूसरी खुराक ले चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कोविड-19 मरीजों के इलाज के दौरान जान गंवाने वाले 43 डॉक्टरों के परिवार वालों के लिये 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। स्टालिन ने साथ ही कोविड-19 मरीजों कै इलाज में शामिल चिकित्सा कर्मियों के लिये प्रोत्साहनों का भी ऐलान किया। उद्योगपतियों औऱ कारोबारियों के साथ एक बैठक के बादरविवार को सरकार ने कई कदमों का ऐलान कियाजिसमें एमएसएमई सेक्टर के लिये 280 करोड़ रुपये का आवंटन भी शामिल है। सरकार ने मंगलवार को फलों की दुकानों और दवायों के स्टोर के कामकाज में छूट का ऐलान किया। तमिलनाडु में मंगलवार को 29,272 नये कोविड मामले दर्ज हुएजिससे कुल संख्या अब तक 14,38,509 पर पहुंच गयी। मरने वालों की संख्या 298 मौतों के साथ लगातार बढ़ रही है। कुल संख्या अब 16,178 है। राज्य में मंगलवार को 79,929 टीके लगाये गये। आज की तारीख तक राज्य में 66,61,775 को टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 49,02,595 को टीके की पहली खुराक और 17,59,180 को टीके की दूसरी खुराक मिली है।

कर्नाटक: 11 मई 2021 के लिये जारी राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिकदर्ज हुये नये मामले: 39510कुल सक्रिय मामले: 587452कोविड से नयी मौतें: 480कोविड से कुल मौतें: 19852 । बीते दिन 1,26,806 लोगों को टीका लगाया गयाजिसके साथ राज्य में अब तक 1,07,59,572 को टीका लग चुका है। पहली ऑक्सीजन ट्रेन जमशेदपुरझारखंड से 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर लेकर मंगलवार को शहर के व्हाइटफील्ड आईसीडी डिपो पर पहुंची। राज्य में वैक्सीन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने वैश्विक निविदाओं के जरिये 2 करोड़ कोविड वैक्सीन खऱीदने का फैसला लिया है।

आंध्र प्रदेश: राज्य में 86,878 नमूनों की जांच के बाद 20,345 नये कोविड-19 मामले और 108 मौत दर्ज की गयी हैंजबकि 14,502 बीते 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हो गये। कल तक राज्य में कुल मिलाकर कोविड टीके की 73,40,481 खुराकें दी जा चुकी हैंजिसमें 53,28,552 पहली खुराक और 20,11,929 दूसरी खुराक हैं। मुख्यमंत्री श्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने ऑक्सीजन के आवंटन और टीके की आपूर्ति को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा। साथ ही उन्होने केंद्र से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोद्योगिकी हस्तांतरण का आग्रह कियाक्योंकि बड़ी संख्या में वैक्सीन उत्पादन के लिये प्रोद्योगिकी हस्तांतरण महत्वपूर्ण है। रुइया अस्पताल की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि आपातकालीन स्थिति होने पर तेज कार्यवाही के लिये जिलों में एसओएस सेवाओं के साथ ऑक्सीजन वॉर रूम स्थापित करें। राज्य सरकार ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की समय पर आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाने के लिये नियुक्त किया । मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने जानकारी दी कि सरकार रेमेडिसविर इंजेक्शनों की आपूर्ति सुनिश्चित करेगीसाथ ही कहा कि राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 22,399 शीशी उपलब्ध हैं।

तेलंगाना: राज्य सरकार ने 10 दिनों के लिए राज्य में तालाबंदी का निर्णय लिया हैजो कि आज से शुरू हुआ। राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदाएं आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया। राज्य में कल (मंगलवार) को कोविड-19 संक्रमण के 4,801 नए मामले और 32 मौतें दर्ज हुईंमौतों की कुल संख्या 2,803 और संक्रमण के कुल मामले 5,06,988 पर पहुंच गये। कल 87.58 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ कुल 7,430 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हुये। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 60,136 है।

पंजाब: परीक्षण में सकारात्मक पाये गये रोगियों की कुल संख्या 459268 है। सक्रिय मामलों की संख्या 76856 है। कुल मौतों की संख्या 10918 है। कोविड 19 टीके की पहली खुराक पाने वालों ( हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारी) की कुल संख्या 793017 है। कोविड 19 टीके की दूसरी खुराक पाने वालों ( हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारी) की कुल संख्या 232643 है। 45 साल से ऊपर टीके की पहली खुराक पाने वालों की संख्या 2551747 है। 45 साल से ऊपर टीके की दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 405763 है।

हरियाणा: अब तक सकारात्मक पाये गये नमूनों की कुल संख्या 640252 है। सक्रिय कोविड 19 मरीजों की कुल संख्या 108997 है। मरने वालों की कुल संख्या 5910 है। अब तक कुल 4593822 को टीका लगाया जा चुका है।

चंडीगढ़: प्रयोगशाला से पुष्टि हुए कुल कोविड-19 मामले 51857 हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8625 है। आज की तारीख तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 585 है।

हिमाचल प्रदेश: आज की तारीख तक कोविड संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 140759 है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36232 है। आज की तारीख तक दर्ज की गयीं कुल मौतें 1989 हैं।

असम: असम में मंगलवार को 9.13% की सकारात्मकता दर के साथ 68,572 परीक्षणों में कोविड-19 के 6,258 सकारात्मक मामलों का पता चला। कामरूप (एम) में 1585 मामले दर्ज किए हैं। कुल 85 मौतें दर्ज की गई हैं। ये अब तक किसी एक दिन में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। आरएमआरसी- लाहोवाल के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोविड-19 का भारतीय संस्करण B.1.617जिसे आमतौर पर 'डबल म्यूटेंटस्ट्रेन के रूप में जाना जाता हैअसम में तेजी से फैल रहा था। राज्य में कोविड-19 स्थिति का जायजा लेते हुएअसम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए सख्त प्रतिबंधों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य में सकारात्मकता दर को कम करने के लिए प्रतिबंधों में सख्ती को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जापान सरकार और यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) ने भारत के उत्तर पूर्व में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र प्रदान करने के लिए भागीदारी की है।

मणिपुर: मणिपुर में कोविड-19 के कारण रिकॉर्ड 20 मौतें दर्ज गयींजिसके साथ 592 नए सकारात्मक मामले भी दर्ज हुए। मणिपुर के पत्रकारों के लिए इंफाल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हुआ। ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य में टीकाकरण करने वाले लोगों की कुल संख्या 2,75,880 तक पहुंच गई।

मेघालय: मेघालय में मंगलवार को 450 नये रिकॉर्ड मामलों के साथ कोविड-19 की वजह से 9 और मौतें दर्ज की गयीं। डीएचएस (एमआई) डॉक्टर अमन वार ने जानकारी दी कि राज्य में वायरल संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 242 और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3297 हो गयी।

सिक्किम: कोविड से 8 और मौतों के बादसिक्किम में मरने वालों की संख्या 177 हो गयी। इसी बीच बीचे 24 घंटे में नोवल कोरोना वायरस के 241 नये मामलों के साथ सिक्किम में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 10 हजार का स्तर पार कर गयी और अब ये 10165 पर है। 18 साल से ऊपर के लिये टीकाकरण 16 मई से शुरू होगा।

त्रिपुरा: त्रिपुरा में पिछले 24 घंटों में 11 मौतें466 संक्रमित और 137 रिकवरी दर्ज हुई। अगरतला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 और 46 को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जाने की संभावना है। 

नगालैंड: नगालैंड सरकार ने 14 मई से 21 मई तक पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। कोविड मामलों और बढ़ती मौतों को देखते हुए सीएसओ द्वारा राज्य में पूरे लॉकडाउन को लागू करने की मांग के बीच ये फैसला लिया गया। नगालैंड में मंगलवार को 269 नये कोविड मामले और 5 मौतें दर्ज की गयीं। नगा स्वास्थ्य प्राधिकरणकोहिमा में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित हुआ। दिल्ली की प्रयोगशाला में भेजे गए जांच के नमूनों को मंजूरी मिलने के बाद प्लांट काम करना शुरू कर देगा।