रायपुर, । असल बात न्यूज।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से बालोद जिले को एक करोड़ रूपए की राशि आवंटित की गई है।

 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) निधि से बालोद जिले को  यह राशि आबंटित की गई  है। इस आशय का आदेश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी किया गया है।

 आदेश के तहत महामारी/विविध व्यवसायिक सेवाएं औरविशेष सेवा के लिए 40 लाख रूपए, महामारी/विविध मशीन और चिकित्सीय उपकरण के लिए 30 लाख रूपए और महामारी संबंधी रोकथाम के लिए सामग्री और दवाईयों की आपूर्ति के लिए 30 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई है।