Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कोरोना के संक्रमण के चलते लोग मिल नहीं सकते, समाजिक दूरी बनाए रखना है तो वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

  भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज। कोरोना संकट  के चलते आम लोग  तमाम संकटों से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग चाहकर भी किसी के अंतिम सं...

Also Read

 भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज।

कोरोना संकट  के चलते आम लोग  तमाम संकटों से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग चाहकर भी किसी के अंतिम संस्कार तक में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। दुर्ग भिलाई में अपने एक प्रियजन के कोरोना के संक्रमण से मौत हो जाने के बाद उनकी श्रद्धांजलि सभा वर्चुअल आयोजित कर एक नई परंपरा की शुरुआत की।इस वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए।

करोना ने अपने जनंलेवा कहर ने सगे सम्बन्धी को आपस में मिलने से भले ही रोक दिया परन्तु विज्ञानं की तकनीक ने उन्हें प्रत्यक्ष मिलने ने भरपूर अवसर प्रदान किया | विगत 25.04.2021 दुर्ग निवासी एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिध्द चार्टर्ड अकाउंटेंट  संजीव जैन आत्मज  ज्ञान चंद जैन का आकस्मिक निधन करोना से हो गया | सामाजिक परम्परा अनुसार उनके तीया एवं श्रधांजलि सभा का आयोजन 27.04.2021 को सुबह 10 बजे Zoom app के माध्यम से किया गया | श्रधांजलि सभा में 165 मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से करीब 300 करीबी रिश्तेदार जोकि नासिक,जलगाँव,अकोला,नांदेड,पूना,राची,धार,गुना,भोपाल,जबलपुर,रायपुर,जयपुर आदि स्थानो में निवासरत है। 

वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा में दुर्ग लोकसभा के  सांसद  विजय बधेल , दुर्ग सहर के युवा महापौर श धीरज बाकलीवाल,सी ए ब्रांच भिलाई के चेयरमैन सी ए प्रफुल कोठारी, दुर्ग टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष सी ए सुरेश कोठारी,लायंस मिडटाउन से श्री सुधीर एवं अरविन्द खण्डेलवाल,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती उषा टावरी, जिला भाजपा आई टी सेल संयोजक श्री राकेश साहू, कांग्रेस पार्षद  मदन जैन, भाजपा नेता  कांतिलाल जैन एवं श्री दीपक चंद्राकर(पप्पू) , वरिष्ट एवं साथी सी ए श्रीचंद लेख्वानी,राजेश मरोठी,प्रदीप पाल,अनिल जैन, मनोज आहूजा,अरविन्द सुराना, राजेश जैन,राजू मूंदड़ा, विश्वास पटनी स्कूल मित्र डॉ सोनाली तवर एवं श्री विपुल चन्द्र विक्टर आदि ने अपना सारबध उद्बोधन एवं शोक प्रकट किया | कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कल्पना जैन नासिक एवं टैक्स सह्लाकर  शान्ति लाल श्रीश्रीमाल ने किया | आभार प्रदर्शन भाई सुनील जैन ने किया |