अम्बिकापुर । असल बात न्यूज।

उपसंचालक रोजगार ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 22 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे से शाम 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक स्कोप के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर ऑटोमोटिव के 5 पद शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल इंजीनियर, आईटीआई या डिप्लोमा, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रिकल के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, आईटीआई या डिप्लोमा, मास्टर ट्रेनर अप्पेरिल के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता इंजीनियर, आईटीआई या डिप्लोमा, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रॉनिक के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, आईटीआई या डिप्लोमा, मास्टर ट्रेनर रिटेल के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता एमबीए,एमएसडब्ल्यू,एमए,स्नातक, ड्राईवर 2 पद शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा भृत्य 2 पद शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास की भर्ति की जाएगी। वेतनमान 8 हजार से 15 हजार रूपये देय होगी। इच्छुक आवेदक अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो लेकर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।