बलौदाबाजार, । असल बात न्यूज।

 खरीदी केन्द्रों पर भण्डारित धान की बेमौसम बारिश से सुरक्षित रखने में विफल फड़ प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उप पंजीयक सहकारिता ने समितियों के संचालक मण्डल को कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा हैं। प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी  सहकारी समिति के कर्मचारी होने के कारण इन पर कार्रवाई का अधिकार समिति के संचालक मण्डल को है।

          उप पंजीयक ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र कटगी एवं सेल के प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी सहित अमेराछेरकापुरकोसमंदाकोसमंदीभवानीपुर एवं निपनिया के फड़ प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर नौकरी से बर्खास्तगी की कार्रवाई  भी की जा सकती है। उप पंजीयक ने धान खरीदी से जुड़ी एक अन्य जानकारी में बताया कि जिले की 12 उपार्जन केन्द्रों पर आज धान की खरीदी नहीं हो पाई । इनमें बलौदाबाजार शाखा के अंतर्गत उपार्जन केन्द्र शामिल हैं। इन नौ केन्द्रों में रिसदाखम्हरियासेमराडीहभरसेलाकरमदा,सकरीलटुवालाहोद और बिटकुली में खरीदी नहीं हो पाई है। इन नौ केन्द्रों में आज 305 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन इश्यू कराये थे। इन्हंे आगामी दिनों में खरीदी के लिए प्रावधान करने हेतु पत्र लिखा गया है।